
Aankhon Ki Gustaakhiyan Teaser Out: विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म आंखों की गुस्ताखियां का टीजर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म के डायरेक्टर संतोष सिंह की ये फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी है। इसमें एक अंधे संगीतकार और एक एक्ट्रेस के दीवानेपन और अंधेरे में पनपा प्यार देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि संजय और महीप कपूर की बेटी शनाया इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है। काफी समय से शनाया के डेब्यू को लेकर चर्चाएं हो रही है। पहले बताया गया था कि वे करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म बेधड़क से इंडस्ट्री में कदम रखेंगी। खैर, शनाया की ये फिल्म 11 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि मिनी फिल्म्स बैनर की मानसी बागला और वरुण बागला ने भूषण कुमार की टी-सीरीज के साथ हाथ मिलाकर फिल्म प्रोड्यूस की है।
रोमांटिक ड्रामा फिल्म आंखों की गुस्ताखियां का टीजर रिलीज हो गया है। विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म का टीजर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं। टीजर में दिखाया गया है कि कैसे दो अजनबी, जो दृष्टिहीन हैं एक ट्रेन में यात्रा करने के दौरान मिलते हैं। दोनों में बातचीत शुरू होती है और धीरे-धीरे दोनों के बीच एक अनोखी बॉन्डिंग बन जाती है। दोनों को ही ये नहीं पता होता कि सामने वाला भी अंधा है। यह कहानी प्यार, विश्वास और दिल की गहराइयों को छूने वाली है, जिसे मॉर्डन स्टाइल में पेश किया गया है।
ये भी पढ़ें...ढलती उम्र में पिता बने बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स, एक 57 साल में बनने जा रहा पापा
डायरेक्टर संतोष सिंह की फिल्म आंखों की गुस्ताखियां 11 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ये म्यूजिकल फिल्म है, जिसका संगीत विशाल मिश्रा ने तैयार किया है। मेकर्स मानसी बगला और वरुण बगला की मानें तो यह फिल्म एक प्रेम कहानी है जो दर्शकों को शानदार एक्सपीरियंस देगी। बता दें कि फिल्म का टीजर देखकर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- फिल्म का टीजर बहुत ही शानदार है। विक्रांत मैसी एक शानदार एक्टर हैं। एक ने लिखा- शयाना-विक्रांत साथ में बहुत शानदार दिख रहे हैं। फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर सकते। एक ने लिखा- सुपर टीजर। एक बोला- इसमें विक्रांत मैसी है, मैं इस फिल्म को जरूर देखूंगा। एक ने लिखा- काफी समय बाद कोई रोमांटिक फिल्म देखने को मिलेगी। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।