
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) अपने रूड बिहेवियर के लिए जानी जाती हैं। वो अक्सर पैपराजी को खरी खोटी सुनते हुए नजर आती हैं। इस बीच हाल ही में उन्हें बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी (Hema Malini) के 75वें बर्थडे सेलिब्रेशन में स्पॉट किया गया। इस दौरान वो अपनी दोस्तों के साथ पैपराजी को पोज दने के लिए पहुंचीं। हालांकि इस मौके पर भी वो मीडिया से नाराज हो गईं।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल हेमा मालिनी ने 16 अक्टूबर को अपना 75वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर उन्होंने मुंबई में एक ग्रैंड पार्टी भी रखी। जहां लगभग पूरा बॉलीवुड के सभी सेलेब्स पहुंचे थे। इनमें जया बच्चन का नाम भी शामिल थीं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जया बच्चन और पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ पैपराजी को पोज देने के लिए पहुंचीं। फिर जया हंसते हुए मीडिया से कहने लगीं, 'ये पद्मिनी मुझे यहां लेकर आई है।' ऐसे में जब फोटोग्राफर्स ने जया को कैसरे में देखने को कहा, तो वो नाराज हो गईं और कहने लगीं, ‘अभी आप लोग इतना डायरेक्शन मत दीजिए।’
यूजर्स के रिएक्शन
अब इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जया को अपने बिहेवियर में चेंज लाना चाहिए। जहां एक ने लिखा, 'पैपराजी अपना काम कर रहे हैं। जया को उनसे ऐसे बात नहीं करनी चाहिए।' वहीं दूसरे ने कहा, 'उन्हें अकेला छोड़ दो...आप लोग बेवजह अपना समय बर्बाद कर रहे हो।'
आपको बता दें इससे पहले भी जया बच्चन को कई बार पैपराजी पर भड़कते हुए देखा जा चुका है। उनके इस बिहेवियर को देख लोग कहते हैं कि उनके अंदर बहुत घमंड है, इस वजह से वो ऐसे बर्ताव करती हैं।
और पढ़ें..
BIGG BOSS 17 Upcoming Twist: दूसरे दिन को लेकर सामने आया रोने-धोने वाला New Promo
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।