Viral Video: Triptii Dimri ने बेडरूम, डिनर टेबल पर दिए इंटीमेट सीन, Vicky Kaushal के साथ लांघी हदें

Published : Jul 09, 2024, 06:18 PM ISTUpdated : Jul 09, 2024, 06:52 PM IST
Bad Newz Jaanam

सार

जानम सॉन्ग की शुरुआत विक्की और तृप्ति के रोमांटिक अंदाज़ से होती है। वे अपने विला में पहुँचते है फिर बेकाबू हो जाते हैं। दोनों सीढ़ियों पर KISS करते हैं, गाने में बैडरूम सीन्स भी फिल्माए गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Triptii Dimri and Vicky Kaushal Jaanam song from Bad News released। विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी ( Vicky Kaushal and Triptii Dimri ) की फिल्म बैड न्यूज़ का दूसरा ट्रैक रिलीज़ हो गया है। जानम ( Bad Newz song Jaanam ) टाइटल वाले इस  गाने में विक्की और तृप्ति बोल्ड अवतार में दिखाई दे रहे  हैं । दोनों के बीच इंटेंस सीन फिल्माए गए हैं । ऐसे सीन अक्सर हॉलीवुड की रोमांटिक मूवी में देखने को मिलता हैं । 

पूरे गाने में रोमांस करते दिखे तृप्ति औऱ विक्की 

जानम सॉन्ग की शुरुआत विक्की और तृप्ति के रोमांटिक अंदाज़ से होती है। वे अपने विला में पहुँचते है फिर बेकाबू हो जाते हैं। दोनों सीढ़ियों पर KISS करते हैं, गाने में बैडरूम सीन्स भी फिल्माए गए हैं। इसके बाद विक्की और तृप्तिर स्विमिंग पूल में भी जाते हैं। वहीं इसके बाद शॉवर के नीचे भी रिलेशन बनाते दिखते हैं।

डिनर टेबल पर इंटीमेट सीन ने उड़ाए दर्शकों को होश

जानम सॉन्ग बहुत सेसी अंदाज़ में पिक्चराइज किया गया है। पूरे गाने में तृप्ति डिमरी औऱ विक्की कौशल कई सारी जगह इंटीमेंट होते दिख रहे हैं। सीढ़ियों पर बहुत इंटेंस किस के बाद दोनों बेड पर पहुंचते हैं। रेड नाइटी में तृप्ति एकदम बोल्ड अवतार में नज़र आ रही हैं। वे दोनों स्विमिंग पूल में भी एक दूसरे के साथ रोमांटिक हो रहा है। यहां मोनोकिनी में तृप्ति डिमरी ने उमस बढ़ा दी है। इसके बाद दोनों का शॉवर के नीचे फिर रिलेशन बनाते दिखते हैं। इसके बाद सबसे बोल्ड और सेक्सी सीन डिनर टेबल पर दिखाया गया है। जहां दोनों केक क्रीम लगाकर एक दूसरे के साथ इंटीमेट होते दिखते हैं।

बैड न्यूज का दूसरा सॉन्ग जानम हुआ रिलीज़-

 

बैड न्यूज की स्टार कास्ट

बैड न्यूज़ में तृप्ति डिमरी, विक्की कौशल के अलावा एमी विर्क और नेहा धूपिया भी अहम किरदारों में हैं। इसका प्रोडक्शन हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता, अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी ने किया है। इसे अमेज़ॅन प्राइम द्वारा धर्मा प्रोडक्शंस और लियो मीडिया कलेक्टिव के सपोर्ट से पेश किया गया है। यह फ़िल्म दुनिया भर में 19 जुलाई, 2024 को रिलीज़ होगी।

ये भी पढ़ें -

MS Dhoni के Birthday पर Salman Khan का स्वैग, इधर साक्षी ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करने के बाद अमेरिका वापस लौटे जस्टिन बीबर, देखें VIDEO

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग