दिखा दिया आईना-खड़े किए रोंगटे, द बंगाल फाइल्स देख लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

Published : Sep 05, 2025, 12:36 PM IST
film the bengal files social media reaction

सार

डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्म के लिए लोगों में अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। मूवी देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं और बता रहे हैं कि उन्हें मूवी कैसी लगी। 

द बंगाल फाइल्स.. वो फिल्म जो भारी विवाद झेलने के बाद शुक्रवार 5 सितंबर को रिलीज हुई। इस फिल्म को देखने का क्रेज लोगों में तभी से बढ़ गया था, जब से इसके बारे में चर्चा होना शुरू हो गई थी। रिलीज के साथ फिल्म देखने का उत्साह भी फैन्स में देखने को मिला। पहला शो देखने के बाद लोग लगातार सोशल मीडिया पर कमेंट्स शेयर कर मूवी को लेकर अपनी राय दे रहे हैं। आइए, पढ़ते हैं सोशल मीडिया रिव्यू…

द बंगाल फाइल्स देखकर क्या बोले लोग?

द बंगाल फाइल्स तमाम कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बनने के बाद रिलीज हुई। विनोद लायन नम के यूजर ने लिखा- द बंगाल फाइल्स सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि आईना है। एक ऐसा आईना जो दिखाता है कि बंगाल के अतीत को संयोग से नहीं, साजिश के तहत दफन किया गया था। यह फिल्म न सिर्फ जो हुआ उस पर बल्कि उन लोगों पर भी गुस्सा दिलाती है जो अब भी झूठ का बचाव कर रहे हैं। रतन शरद नाम के यूजर ने लिखा- #TheBengalFiles का पहला भाग देखा। बेहद रोमांचक और विचलित करने वाला है। आपको महसूस होगा कि आज का बंगाल नहीं बदला है। हम कड़वे सच को देखने से कतराते हैं, उसका सामना करने की हिम्मत नहीं जुटाते, पर सच का सामना तो हमें करना ही होगा। देखिए और जानिए कि हमसे क्या छुपाया गया था। रोहित जायसवाल नाम के यूजर ने लिखा- #दबंगालफाइल्स एक दिल दहला देने वाला सिनेमाई अनुभव है, जो डायरेक्ट एक्शन डे (1946) की भयावहता की तीव्रता और उत्कृष्ट कहानी है। ये दिल को जला देगा।

 

 

 

द बंगाल फाइल्स को लेकर सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन

रवि चौधरी नाम के यूजर ने लिखा- एक ऐसा दिल दहला देने वाला अनुभव जो आपकी रूह को झकझोर देगा। विवेक अग्निहोत्री की जबरदस्त कहानी, अंतरात्मा को झकझोर देने वाले रोंगटे खड़े करने वाले सीन्स, दमदार अभिनय - सिमरत कौर, नमाशी चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार। यह सिर्फ सिनेमा नहीं है, ये पर्दे पर इतिहास है, अविस्मरणीय। मिलन राज सिंह नाम के यूजर ने लिखा- अविश्वसनीय और दिल को छू लेने वाली फिल्म। द बंगाल फाइल्स हमारा इतिहास है। भारती बनर्जी के रूप में सिमरत कौर का अभिनय लाजवाब है। उनकी भावनाएं आपको मंत्रमुग्ध कर देंगी, जरूर देखें। नमाशी और पल्लवी जोशी भी शानदार रहे। एक यूजर ने कहा- यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है। 16 अगस्त 1946 को हुए डायरेक्ट एक्शन डे का एक हैरान करने वाला सच है, जो लोग इसे नकार रहे हैं, उन्हें शर्म से सिर झुका लेना चाहिए। एक अन्य ने लिखा- रोंगटे खड़े कर देने वाला है यह ऐसा सच है, जिसे अनदेखा किया गया। सिनेमाई रूप से शानदार, तकनीकी रूप से बेस्ट, भावनाओं से भरपूर, बेहतरीन अभिनय और शानदार फिल्म।

 

 

 

 

 

 

फिल्म द बंगाल फाइल्स के बारे में

द बंगाल फाइल्स को अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, सिमरत कौर, दर्शन कुमार, पुनीत इस्सर, सास्वता चटर्जी, नमाशी चक्रवर्ती, राजेश खेरा, प्रियांशु चटर्जी और दिब्येंदु भट्टाचार्य लीड रोल में हैं। ये अग्निहोत्री की फाइल्स ट्रायोलॉजी का लास्ट पार्ट है, जिसमें द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स भी शामिल हैं। फिल्म को तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Ramayana के बारे में क्या सोचते हैं AR Rahman, नितेश तिवारी की मूवी में क्यों दिया म्यूजिक
Border 2 का बजट कितना? कितनी लंबी है सनी देओल की यह फिल्म, पहले दिन कितनी करेगी कमाई