
War 2 OTT Release Date: यशराज की स्पाई यूनिवर्स फिल्म वॉर 2 (War 2) का जलवा बॉक्स ऑफिस पर देखने मिल रहा है। फिल्म लगातार शानदार कमाई कर रही है। डायरेक्टर अयान मुखर्जी की इस फिल्म से साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा है। इसी बीच ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की वॉर 2 को लेकर धांसू जानकारी सामने आई है। फिल्म के ओटीटी स्ट्रीम को लेकर ताजा अपडेट आया है। बताया जा रहा है कि फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
14 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म वॉर 2 को देखने के लिए लोगों में बहुत ज्यादा क्रेज है। अब इसके ओटीटी पर भी स्ट्रीम होने की जानकारी सामने आई गई है। हालांकि, इसके लिए फैन्स को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट की मानें तो सिनेमाघरों में अपना रनटाइम पूरा करने के बाद यानी करीब 8 हफ्तों के बाद इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। वॉर 2 का प्रीमियर ओटीटी पर अक्टूबर 2025 में होगा। फिलहाल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है और कमाई में नए रिकॉर्ड्स बना रही है।
ये भी पढ़ें... वो 'मोहब्बतें गर्ल' जो वन फिल्म वंडर बनकर रह गई, एक छोड़ 26 साल में नहीं दी कोई हिट
वॉर 2 को स्वतत्रंता दिवस के मौके पर रिलीज किया गया था। हिंदी के साथ तमिल-तेलुगु में रिलीज हुई इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 52 करोड़ से अपने खाता खोला था। फिल्म ने दूसरे दिन 57.35 करोड का बिजनेस किया था। तीसरे दिन शनिवार को इसकी कमाई 33.25 करोड़ रही। वहीं, रविवार को इसने 31 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक नेट 173.60 करोड़ का कारोबार कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड भी फिल्म का जलवा देखने को मिल रहा है। इसने ग्लोबल लेवल पर 245 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
ये भी पढ़ें... यशराज की स्पाई यूनिवर्स फिल्मों का बजट, पठान-टाइगर 3 या वॉर 2 कौन सबसे महंगी
ऋतिक रोशन की वॉर 2 को बॉक्स ऑफिस पर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली से टक्कर मिल रही है। कुल ने अपनी रिलीज के पहले वीकेंड पर 194.25 करोड़ कमा लिए है। इस फिल्म 65 करोड़ के साथ शानदार ओपनिंग की थी। वहीं इसने वर्ल्डवाइड 360 करोड़ का तगड़ा बिजनेस कर लिया है।