- Home
- Entertainment
- Bollywood
- वो 'मोहब्बतें गर्ल' जो वन फिल्म वंडर बनकर रह गई, एक छोड़ 26 साल में नहीं दी कोई हिट
वो 'मोहब्बतें गर्ल' जो वन फिल्म वंडर बनकर रह गई, एक छोड़ 26 साल में नहीं दी कोई हिट
Preeti Jhangiani Birthday: फिल्म मोहब्बतें से फेमस हुई प्रीति झंगियानी 45 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म 18 अगस्त 1980 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने बॉलीवुड के साथ साउथ की फिल्मों में भी काम किया। हालांकि, वे खुद के दम पर कोई मूवी हिट नहीं करा पाईं।

प्रीति झंगियानी की डेब्यू फिल्म
प्रीति झंगियानी ने हिंदी और तेलुगु फिल्मों में काम किया है। उन्होंने मलयालम फिल्म मझाविल्लू (1999) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वहीं, बॉलीवुड में उन्होंने मल्टी-स्टारर रोमांटिक फिल्म मोहब्बतें (2000) से डेब्यू किया था, जिसके लिए उन्हें स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर-फीमेल का आईफा अवार्ड मिला। मोहब्बतें ब्लॉकबस्टर रही लेकिन प्रीति को इससे ज्यादा फायदा नहीं मिला।
सिंधी फैमिली से हैं प्रीति झंगियानी
प्रीति झंगियानी सिंधी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा जीडी सोमानी मेमोरियल स्कूल, मुंबई से पूरी की। उन्होंने जय हिंद कॉलेज, मुंबई में आगे की पढ़ाई करने के लिए दाखिला लिया, हालांकि, वे ग्रेजुएशन पूरा नहीं कर पाई। उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़कर मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा।
प्रीति झंगियानी सबसे पहले म्यूजिक एम्बम में नजर आईं
राजश्री प्रोडक्शंस के संगीत एल्बम ये है प्रेम से प्रीति झंगियानी ने ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा था। इसमें उनके साथ अब्बास नजर आए थे। ये एल्बम खूब पॉपुलर हुआ था। इसी के बाद उन्हें पहली फिल्म मझाविल्लू ऑफर हुई थी, जिसमें उनके हीरो कुंचाको बोबन थे। वे पवन कल्याण के साथ थम्मुडु (1999) और बालकृष्ण के साथ नरसिम्हा नायडू (2001) में नजर आईं।
प्रीति झंगियानी का 26 साल का फिल्मी करियर
प्रीति झंगियानी के करियर की बात करें तो 26 साल में उन्होंने 42 फिल्मों में काम किया। इसमें मोहब्बतें को छोड़कर कोई भी फिल्म हिट नहीं हुई। उन्होंने 2013 में फिल्मों से ब्रेक लिया और फिर 2017 में उन्होंने कमबैक किया। एक मूवी में काम कर उन्होंने फिर फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। उन्होंने उदयपुर फाइल्स से कमबैक किया।
प्रीति झंगियानी की फिल्में
प्रीति झंगियानी ने हैलो, आधी पति, ना तुम जानों ना हम, आवारा पागल दीवाना, वाह तेरे क्या कहना, बाज, एलओसी कागरिल, आन मैन एट वर्क, ओमकारा, चेहरा, चाहत एक नशा, जाने क्या होगा, चांद के पार चलो, विक्टोरिया नंबर 203, तेजम, द मास्टरपीस, मिस्टेक, टोनी, तावडो द सनलाइट सहित अन्य फिल्मों में काम किया।