War 2: 2.35 मिनट के ट्रेलर में सिर्फ 5 स्टार, टाइगर श्रॉफ की एंट्री ने किया सरप्राइज!

Published : Jul 25, 2025, 12:27 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवैटेड फिल्म 'वॉर 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 2:35 मिनट्स का यह ट्रेलर एक्शन से भरपूर है। इसमें सिर्फ 4 स्टार नज़र आए हैं। इसके अलावा टाइगर श्रॉफ की झलक भी देखने मिली है। पढ़ें सभी की डिटेल… 

PREV
15
ऋतिक रोशन

‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन मेजर कबीर धारीवाल की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के पिछले पार्ट में भी उनका लीड रोल था और वे इसी किरदार में नज़र आए थे। इस बार उनका एक्शन और एडवांस्ड होगा और उम्मीद है कि वे दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।

25
जूनियर एनटीआर

ट्रेलर देखने के बाद समझ आता है कि जूनियर एनटीआर भी ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन की तरह एक इंडियन  सैनिक के रोल में नज़र आएंगे। दोनों ही अपने देश के लिए लड़ रहे हैं। लेकिन उनके मकसद कैसे अलग हैं? यह फिल्म देखने के बाद समझ आएगा। ‘वॉर 2’ में जूनियर एनटीआर के किरदार का नाम विक्रम होगा।

35
.कियारा आडवाणी

‘वॉर 2’ के ट्रेलर में कियारा आडवाणी को भी एक्शन करते देखा गया। वे ऋतिक रोशन के साथ रोमांस करती भी नज़र आई हैं। फिल्म में उनके किरदार का नाम काव्या लूथरा बताया जा रहा है। उन्होंने इस फिल्म में वाणी कपूर को रिप्लेस किया है। हालांकि, किरदार का नाम भी बदल दिया गया है। पहले पार्ट में वाणी कपूर ने नैना नाम का रोल निभाया था।

45
आशुतोष राणा

2019 में रिलीज हुई ‘वॉर’ की तरह आशुतोष राणा ने इसके दूसरे पार्ट यानी ‘वॉर 2’ में भी वापसी की है। फिल्म में उन्हें कर्नल सुनील लूथरा के रोल में देखा जाएगा। रॉ के जॉइंट सेक्रेटरी की भूमिका से एक बार फिर वे अपनी छाप पर्दे पर छोड़ने को तैयार हैं।

55
टाइगर श्रॉफ

‘वॉर 2' के ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ की झलक भी देखने को मिली। हालांकि, उनकी सिर्फ फोटो दिखाई गई। टाइगर श्रॉफ ने फिल्म के पहले पार्ट ‘वॉर’ में कबीर धारीवाल के चेले कैप्टेन खालिद रहमानी का रोल निभाया था, जो प्लास्टिक सर्जरी कराकर सौरभ पाटिल बन जाता है। खैर, 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने जा रही ‘वॉर 2’ का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में आलिया भट्ट और शर्वरी का कैमियो भी होगा।

Read more Photos on

Recommended Stories