अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) के बाद गोविंद नामदेव ने OMG सीरीज के दोनों पार्ट का हिस्सा रहे हैं। गोविंद ने ओमॉयगॉड 2 में पुजारी का कैरेक्टर निभाया है। एक्टर ने फिल्म को केवल वयस्कों का प्रमाणपत्र देने के लिए सीबीएफसी जमकर की आलोचना की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क । गोविंद नामदेव ( Govind Namdeo ) ने OMG 2 को केवल वयस्कों ( Adults only certificate ) का सर्टिफिकेट देने के लिए CBFC (Central Board of Film Certification) पर निशाना साधा है। सीनियर एक्टर ने सीबीएफसी पर हमला करते हुए कहा कि जिस तरह का दिमाग आदिपुरुष जैसी फिल्म के लिए इस्तेमाल करना चाहिए था, उसे ओएमजी 2 में कट्स लगाने और इसे एडल्ट सर्टिफिकेट देने के लिए किया गया ।
सेंसर बोर्ड पर किया तीखा हमला
अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) के बाद गोविंद नामदेव ने OMG सीरीज के दोनों पार्ट का हिस्सा रहे हैं। गोविंद ने ओमॉयगॉड 2 में पुजारी का कैरेक्टर निभाया है। एक्टर ने फिल्म को केवल वयस्कों का प्रमाणपत्र देने के लिए सीबीएफसी जमकर की आलोचना की है। सीनियर एक्टर ने फेसबुक पर लिखा, "ओएमजी, ओ माय गॉड (ओएमजी 2) आखिरकार 24 सेंसर कट्स और सेंसलेस ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज हो गई है, ताकि टीनऐजर्स को यह फिल्म न देखनी पड़े, जिनके लिए यह फिल्म बनाई गई है और सेंसर ने इसे पास कर दिया है।"
गोविंद नामदेव की दो टूक
गोविंद नामदेव ने आगे कहा, जो दिमाग सेंसर बोर्ड को आदिपुरुष जैसी बेहुदा फिल्म को सेंसर करने में लगाना चाहिए था, उसे OMG 2 जैसी बेहतरीन फिल्म को कट्स लगाने में खर्च कर दिया । गोविंद नामदेव ने यह भी कहा, “यह एक अच्छा कदम होगा अगर सेंसर अपनी गलती सुधार ले और हमारे सोसायटी में टीनऐजर्स की बेहतरी के लिए एक पॉजिटिव क्रांति लाने के लिए कम से कम यूए प्रमाणपत्र दे। आज सिनेमाघरों में दर्शकों की तालियां फिल्म के बारे में बहुत कुछ कहती है।”
OMG 2 की स्टारकास्ट
अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का डायरेक्शन अमित राय ने किया है । निर्देशक के रूप में ये उनकी पहली फिल्म है ।
ये भी पढ़ें-
शाहरुख खान बोले- बेटी सुहाना को डिंपल मुझसे मिला, बच्चों की परवरिश पर पत्नी को लेकर कही इतनी बड़ी बात