जब आमिर खान ने बताया- शाहरुख़ खान आखिर क्यों करते उनके साथ काम?

सार

आमिर खान ने एक बार दावा किया था कि शाहरुख़ उनके साथ काम करने से डरते हैं। मीडिया में उठे सवालों पर शाहरुख़ ने क्या जवाब दिया, जानिए यहाँ।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान और आमिर खान दोनों बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। लेकिन दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया है। मीडिया में अक्सर उनके साथ काम ना करने को लेकर सवाल उठता रहा है तो वहीं दोनों के बीच की अनबन कई बार सामने भी आ चुकी है। मसलन, एक बार आमिर खान ने दावा किया था कि शाहरुख़ खान उनके साथ काम करने से डरते हैं। उनका यह बयान खूब वायरल हुआ था और मीडिया ने इसे लेकर शाहरुख़ खान से भी जवाब मांगा गया था। जानिए उन्होंने इसे लेकर क्या कहा था...

जब आमिर खान ने कसा शाहरुख़ खान पर तंज

यह तब की बात है, जब 2008 में शाहरुख़ खान की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' और आमिर खान की फिल्म 'गजनी' दो हफ्ते के अंतर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। 'रब ने बना दी जोड़ी' 12 दिसंबर 2008 को और 'गजनी' 25 दिसंबर 2008 को पर्द पर आई थी। शाहरुख़ की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चल रही और वे इसे लेकर बेहद एक्साइटेड थे। इसी एक्साइटमेंट में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद को सबसे बड़ा ब्रांड बता डाला। इसी दौरान जब आमिर गजनी का प्रमोशन कर रहे थे तो उन्होंने लोगों को गजनी का हेयरस्टाइल दिया, लेकिन संयोग से उनकी स्ट्रेटजी 'रब ने बना दी जोड़ी' की प्रमोशनल रणनीति से मेल खा रहा थी। ऐसे में शाहरुख़ खान का खुद को बड़ा ब्रांड बताने वाला बयान भी मीडिया में आ गया। इसी पर रिएक्ट करते हुए आमिर खान ने दावा किया कि शाहरुख़ को उनके साथ काम करने में डर लगता है।

Latest Videos

आमिर खान ने शाहरुख़ खान को लेकर क्या कहा था?

आमिर खान ने IBN 7 को दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख़ खान को लेकर बड़ा दावा किया, जो वायरल हो गया। आमिर ने कहा था, "दरअसल, शाहरुख़ खान मेरे साथ काम करने में डरते हैं। मैं अक्सर उनसे कहता हूं कि कोई फिल्म साथ करते हैं। लेकिन वे हमेशा मेरा ऑफर ठुकरा देते हैं।"

शाहरुख़ खान ने आमिर खान के बयान पर दिया था यह जवाब

कुछ महीने बाद फ़रवरी 2009 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब शाहरुख़ खान से आमिर खान के बयान पर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने कहा था, "मैं आमिर की बात नहीं करता। आप लोग (मीडिया) इसे बड़ा मुद्दा बना देते हैं। यह एक मजाक है, हम यह करते रहते हैं। कोई बड़ी बात नहीं है। कभी-कभी वे (आमिर खान) कुछ ऐसा कह देते हैं या कोई और कुछ ऐसा कह देता है, जो मुझे पसंद नहीं आता और इसे लेकर मैं बहुत सीरियस हूं। इसलिए मैं खुद उनसे इस बारे में बात करूंगा।"

फिर आमिर खान बोले- मैं उनकी बहुत इज्ज़त करता हूं

फ़रवरी 2009 की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, आमिर खान ने शाहरुख़ खान के साथ अपनी राइवलरी को लेकर कहा था, "क्या आपको लगता है कि मैं शाहरुख़ खान से लड़ने की हिम्मत कर सकता हूं? वे मेरे अच्छे दोस्त हैं। इसलिए मैं उनसे नहीं लड़ सकता। मैं उनकी बेहद इज्ज़त करता हूं।" बता दें कि सालों बाद भी शाहरुख़ और आमिर खान ने किसी भी फिल्म में बतौर एक्टर स्क्रीन शेयर नहीं की हैं। हां, आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' में शाहरुख़ ने कैमियो जरूर किया था, जो 2022 में रिलीज हुई थी।

और पढ़ें…

कंगाली से जूझ रहे थे अमिताभ, फिर भी 1 रु. में की थी वो ब्लॉकबस्टर मूवी

हिट फिल्म के बाद 14-15 महीने बेरोजगार रहा, फिर लेना पड़ा वो फैसला

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

GI-PKL 2025 EXCLUSIVE | Tamil Lioness ममता नेहरा ने बताया- कैसे उनकी बहन ने कबड्डी के सपने को बचाया
Pahalgam आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री Rajnath Singh बोले “जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर...”