अपने ही घर की 2 नौकरानियों संग बनाए संबंध, पत्नी ने खुलासा कर मचाया था कोहराम!

ओम पुरी की पत्नी नंदिता पुरी ने अपनी किताब में उनके नौकरानियों के साथ संबंधों का दावा किया था, जिस पर ओम पुरी ने नाराजगी जताई थी। ओम पुरी ने इन दावों को सनसनीखेज बताया और कहा कि नंदिता ने उनके निजी जीवन के पलों को सार्वजनिक करके उन्हें अपमानित किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ओम पुरी बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक थे, जिनकी एक्टिंग से दूसरे अभिनेता प्रेरणा लेते थे। आज वे दुनिया में नहीं हैं। 2017 में कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया था। वे अगर आज होते तो 74 साल के हो गए होते। 18 अक्टूबर 1950 को अम्बाला में जन्मे ओम पुरी ने फिल्मों में काम कर खूब शौहरत बटोरी थी। लेकिन विवादों से भी उनका गहरा नाता था। मसलन, उनके अपने ही घर की दो नौकरानियों के साथ संबंध होने का दावा किया जा चुका है और यह दावा किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी पत्नी नंदिता ने अपनी किताब में किया है।

क्या है नंदिता पुरी का अपने पति ओम पुरी के बारे में दावा

Latest Videos

दरअसल, नंदिता पुरी पेशे से पत्रकार हैं और उन्होंने ओम पुरी की बायोग्राफी लिखी है। इस किताब का टाइटल 'अनलाइकली हीरो : द स्टोरी ऑफ़ ओम पुरी' है। किताब में नंदिता ने ओम पुरी के सेक्शुअल रिलेशंस के बारे में भी दावा किया हैृ। नंदिता ने दावा किया है कि ओम पुरी जब 14 साल के थे, तब उन्होंने घर की नौकरानी शांति के साथ सेक्स किया था। इतना ही नहीं, नंदिता ने यह दावा भी किया है कि घर में उनका ख्याल रखने वाली एक अन्य नौकरानी लक्ष्मी के साथ भी ओम पुरी के लंबे समय तक सेक्स संबंध रहे। खास बात यह है कि नंदिता के मुताबिक़, यह सब उन्हें खुद ओम पुरी ने ही बताया था। हालांकि, जब बायोग्राफी सामने आई तो ओम पुरी ने इन दावों पर सफाई दी थी और वे नंदिता पर जमकर बरसे थे।

ओम पुरी ने नंदिता के दावों को लेकर क्या कुछ कहा था?

2009 में बायोग्राफी 'अनलाइकली हीरो : द स्टोरी ऑफ़ ओम पुरी' सामने आई तो मीडिया ने उनके बारे में सेक्स संबंधों के बारे में किए गए दावों को हाईलाइट किया। इस पर ओम पुरी भड़क गए थे। उन्होंने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से एक बातचीत में कहा था, "मैं इन खुलासों से हैरान था। यह बेहद घटिया था। उसने (नंदिता) मेरे सेक्शुअल एनकाउंटर्स के बारे में ऐसे बात की, जैसे वे मेरे सबसे बड़े अचीवमेंट थे।"

पत्नी नंदिता पर जमकर बरसे थे ओम पुरी

ओम पुरी ने आगे गुस्से में कहा था, "मेरी पत्नी ने मेरी जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र हिस्से को सस्ती और भद्दी गॉसिप में बदल दिया। मैंने अपनी पत्नी के साथ ये डार्क सीक्रेट शेयर किए थे, जैसे कि हर पति करता है। अगर उसने इन्हें सार्वजनिक करने का फैसला लिया तो कम से कम उसे इनके बारे में एक गरिमा बनाए रखनी थी। वे अनुभव मेरी जिंदगी के कीमती हिस्सा हैं। क्या उसे इस बात का ख्याल नहीं आया कि समाज में मेरी क्या जगह है। मैंने आज जो हासिल किया है, उसके लिए कड़ी मेहनत की है। मैं उसे सबकुछ बर्बाद करने और सनसनी फैलाने की इजाज़त नहीं दे सकता।"

ओम पुरी को लक्ष्मी के साथ संबंध के खुलासे से थी सख्त आपत्ति

ओम पुरी ने इसी बातचीत में अपनी नौकरानी लक्ष्मी के बारे में बात की और उन्हें अपनी जिंदगी की सबसे महत्वपूर्ण महिलाओं में से एक बताया। उन्होंने कहा, "जिस महिला के बारे में नंदिता ने इतने अपमानजनक तरीके से बात की, उसने मुझे और मेरे भाई के अनाथ बच्चों को पाला है। उस अद्भुत महिला के साथ मेरा रिश्ता बिना शर्त वफादारी से मेरी देखभाल करने के लिए मेरी ओर से श्रद्धांजलि था।" ओम पुरी ने लक्ष्मी के साथ सेक्स की बात स्वीकार की थी, लेकिन उन्होंने यह भी कहा था कि यह कोई घटिया अनुभव नहीं था। उन्हें इस बात पर आपत्ति थी कि इन संवेदनशील लम्हों का तमाशा क्यों बनाया गया।"

नंदिता ने ओम पुरी को खुलासा करते वक्त टोका था

2024 में सिद्धार्थ कनन से बातचीत में नंदिता पुरी ने दावा किया था कि जब ओम पुरी उनके सामने नौकरानी वाले हिस्से के बारे में बता रहे थे, तब उन्होंने उन्हें टोका था। नंदिता ने कहा था, "जब मैं उनका इंटरव्यू ले रही थी, तब मेरा बेटा बहुत छोटा था। मैंने उनसे कहा कि आप नौकरानी वाले एपिसोड के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं, यह अच्छा नहीं है। इस पर ओम ने कहा था, 'क्यों? तुम पाखंडी क्यों बन रही हो?मैं शादीशुदा नहीं था, किसी रिश्ते में नहीं था। मैं यह क्यों नहीं बता सकता कि मेरा वर्किंग क्लास के साथ छोटा सा अफेयर था?' मैंने कहा, 'हां, लेकिन मेरा एक बेटा भी है।' इस पर उनका जवाब था, 'नहीं, उसे सच जानना ही होगा।"

1993 में हुई थी ओम पुरी-नंदिता की शादी

ओम पुरी की पहली शादी अन्नू कपूर की बहन सीमा कपूर से 1991 में हुई थी, लेकिन आठ महीने बाद ही वे अलग हो गए थे। 1993 में ओम पुरी ने दूसरी शादी पत्रकार नंदिता से की, जिनसे उनका ईशान नाम का बेटा है। 2013 में नंदिता ने ओम पुरी पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था और वे सेपरेट हो गए थे।

और पढ़ें…

डॉन का ऐसा खौफ कि हीरोइन की वैनिटी वैन में छुपे शाहरुख़ खान, फिर सेट से भाग गए!

रातोंरात भगवान बन गया था 16 साल का लड़का, देखते ही लोग छूने लगे थे पैर

Share this article
click me!

Latest Videos

Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha
Atul Subhash Case: 'कम उम्र में शादी और मां थी मास्टरमाइंड' निकिता के बयान ने उड़ाए होश
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Kiren Rijiju: 'हमारे पास संख्या, हम दबने वाले नहीं, कांग्रेस सदन और देश से माफी मांगे' #Shorts
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल