पूछा- तुम्हारा ब्रेस्ट साइज क्या है और फिर टच भी.. एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा

Published : Oct 18, 2024, 08:02 AM IST
Sherlyn Chopra harassment

सार

शर्लिन चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड डायरेक्टर के छिपे राज का खुलासा किया। डायरेक्टर ने उनके ब्रेस्ट टच करने की इच्छा जताई और बदले में गंदा ऑफर दिया। जानिए क्या है पूरा मामला। 

एंटरटेरमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई घिनौने और काले राज है, जिसके बारे में समय-समय पर खुलासा होता रहता है। कई हस्तियां सामने आकर आपबीती शेयर करतीं हैं। इसी बीच आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने इंटरव्यू में इंडस्ट्री के एक डायरेक्टर का काला चिट्ठा खोला था। उन्होंने उस डायरेक्टर की गलत नियत के बारे में खुलासा कर बताया था कि वो उनके ब्रेस्ट टच करना चाहता था और इसके लिए उसने गंदा ऑफर भी दिया था। ये एक्ट्रेस और कोई बल्कि शर्लिन चोपड़ा है, जिनके साथ गलत हुआ था और उनके द्वारा किए खुलासे को सुन इंटरव्यू लेना वाला भी चौंक गया था। आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला है।

शर्लिन चोपड़ा का हैरेसमेंट

सालभर पहले शर्लिन चोपड़ा अपनी वेब सीरीज पौरशपुर 2 का प्रमोशन कर रही थी और इसी दौरान उन्होंने सिद्धार्थ कन्नन को एक इंटरव्यू भी दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलासे किए थे। उन्होंने इंटरव्यू में बिना डायरेक्टर का नाम लिए बताया था कि उसने उनसे पूछा था कि क्या तुमने ब्रेस्ट की सर्जरी करवाई है। शर्लिन ने उस डायरेक्टर को सच बता दिया था कि उन्होंने सर्जरी करवाई है। फिर क्या था डायरेक्टर एकदम बेकाबू हो गया और पूछने लगा कि ब्रेस्ट का साइज किया है। इतना ही नहीं उसने तो यह तक पूछा था कि क्या वो उनके ब्रेस्ट को टच कर सकता है। शर्लिन ने बताया था कि डायरेक्टर की बातें सुनकर वे हैरान रह गई थी। उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि कोई डायरेक्टर किसी लेडी से इस तरह की बात भी कर सकता है।

शर्लिन चोपड़ा की पर्सनल लाइफ

शर्लिन चोपड़ा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका जन्म हैदराबाद में हुआ था। उनके पिता पंजाबी ईसाई और मां फारसी मुस्लिम थी। उन्होंने स्टेनली गर्ल्स हाई स्कूल में पढ़ाई की, वह स्कूल टॉपर रही। बाद में उन्होंने सेंट एन्स कॉलेज फॉर वुमन सिकंदराबाद में दाखिला लिया। 1999 में उन्हें मिस आंध्रा का ताज पहनाया गया और इसके बाद ही शोबिज के प्रति उनकी रुचि बढ़ी। शर्लिन की मानें तो उन्होंने इंडस्ट्री में काम के लिए खूब संघर्ष किया और इस बीच उनका सेक्शुअल हैरेसमेंट भी हुआ।

शर्लिन चोपड़ा का एक्टिंग करियर

शर्लिन चोपड़ा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्मों में लीडिंग लेडी के तौर पर की। उन्होंने हिंदी के साथ साउथ की फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने तेलुगु फिल्म ए फिल्म वाय अरविंद में रिचर्ड ऋषि के साथ डेब्यू किया था। वे बिग बॉस 3 की कंटेस्टेंट भी रही है। उन्होंने वे टाइम पास, रेड स्वस्तिक, दोस्ती, जवानी दीवानी, रकीब, दिल बोले हड़िप्पा, वजह तुम हो, कामसूत्र 3डी, माया, चमेली, डर्टी लव जैसे फिल्मों में काम किया।

ऐसे चर्चा में आई थी शर्लिन चोपड़ा

जुलाई 2012 में शर्लिन चोपड़ा उस वक्त लाइमलाइट में आई थी जब वे अमेरिकन प्लेबॉय मैनजीन के कवर पर नजर आईं थीं। इसके बाद उनको मीडिया की जमकर अटेंशन मिली थी। बता दें कि इस मैगजीन के कवर पर आने वाली वे पहली इंडियन थीं। इसके बाद उन्हें रियलिटी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला का सीजन 6 को होस्ट करने के लिए चुना गया था।

ये भी पढ़ें...

हवा में उड़ी दिशा पाटनी की छोटी सी फ्रॉक, यूं संभली परेशान हसीना, PIX

लॉरेन्स बिश्नोई से क्यों बात करना चाहती है सलमान खान की Ex? मांगा नंबर

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार