शाहरुख़ खान को मारना चाहता था गैंगस्टर, आए-दिन उन्हें करता था कॉल

90 के दशक में अबू सलेम की धमकियों से घबराए शाहरुख खान ने अनजान लोगों से मिलना बंद कर दिया था। छोटा शकील के आदमी से बचने के लिए वे रानी मुखर्जी की वैनिटी वैन में छुप गए थे।

Gagan Gurjar | Published : Oct 17, 2024 5:05 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों से परेशान हैं। उसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार सलमान के खास दोस्त भी इसी तरह की धमकियों से परेशान हो गए थे और इस कदर डर गए थे कि उन्होंने अनजान लोगों से मिलना ही छोड़ दिया था। हम बात कर रहे हैं 1990 के दशक की। उस वक्त डी-कंपनी के गैंगस्टर अबू सलेम ने आतंक फैलाया हुआ था। एक बार उसने शाहरुख़ खान को भी धमकी दी थी और मामला काफी चर्चा में रहा था।

शाहरुख़ खान को मारना चाहता था अबू सलेम?

Latest Videos

1990 के दशक में मुंबई पुलिस में सीनियर ऑफिसर राकेश मारिया ने एक रोज़ डायरेक्टर महेश भट्ट को कॉल किया और बताया कि उन्हें खबर मिली है कि अबू सलेम शाहरुख़ खान को मारने जा रहा है। अबू सलेम गुलशन कुमार हत्याकांड का मास्टरमाइंड था और प्रोड्यूसर्स से पैसे ऐंठा करता था। पुलिस को जो जानकारी मिली थी, उसके मुताबिक़ शाहरुख़ खान अबू सलेम के निशाने पर इसलिए थे, क्योंकि उन्होंने उसके एक प्रोड्यूसर दोस्त के साथ काम करने से मना कर दिया था। उस वक्त तक शाहरुख़ के पास अंडरवर्ल्ड से किसी का कॉल नहीं आया था। महेश भट्ट को जैसे ही जानकारी मिली, वे उन्हें राकेश मारिया के ऑफिस ले गए और तुरंत ही उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई। धमकी के चलते शाहरुख़ की पत्नी गौरी और बच्चों को घर में रहने के लिए कहा। इसी दौरान एक ऐसी घटना अभी हुई , जब शाहरुख़ ने अपनी पत्नी को धक्का भी दे दिया। दरअसल, वे पत्नी गौरी के साथ एक क्रिकेटर की शादी में गए थे। इसी दौरान एक फैन ने अपनी जेब से पैन निकाला, ताकि वह उनका ऑटोग्राफ ले सके। लेकिन शाहरुख़ इतने डरे हुए थे कि उन्होंने इसे गौरी के लिए ख़तरा समझ लिया और उन्हें दूर धकेल दिया।

जब शाहरुख़ खान के पास आया धमकी भरा फोन कॉल

शाहरुख़ खान अपने काम में व्यस्त रहे। एक दिन जब वे यश चोपड़ा की फिल्म 'दिल तो पागल है' की शूटिंग कर रहे थे, तभी उन्हें अबू सलेम का कॉल आया। अबू ने कहा, "हां क्या हाल है?" जवाब ने शाहरुख़ ने इंग्लिश में पूछा, "कौन बोल रहा है।" शाहरुख़ के जवाब से गैंगस्टर बेहद नाखुश हुआ और उन्हें गालियां देने लगा। इस पर शाहरुख़ ने पूछा, "क्या प्रॉब्लम है सर?" सलेम ने कहा कि उसे जानकर ख़ुशी महसूस नहीं हुई कि उन्होंने मुस्लिम फिल्ममेकर के साथ काम करने से मना कर दिया। सलेम के मुताबिक़ उसे उम्मीद थी कि शाहरुख़ अपनी कम्युनिटी के लोगों को सपोर्ट करेंगे। उस वक्त शाहरुख़ खान मंसूर खान, अब्बास-मस्तान, अजीज मिर्ज़ा जैसे मुस्लिम फिल्ममेकर्स के साथ काम कर रहे थे। उन्होंने इस बारे में सलेम को भी बता दिया था। यह सुन सलेम ने कहा, "लोग बोलते हैं तू बहुत बड़ा घमंडी है, लेकिन तू तो बड़ा शरीफ है। अभी पुलिस की जरूरत नहीं तेरे को। मैं नहीं मारूंगा।"

शाहरुख़ खान बेहद डरे हुए थे

भले ही अबू सलेम ने यह कह दिया था कि वह शाहरुख़ को मारेगा नहीं, लेकिन अभी भी SRK की सुरक्षा चाक-चौबंद थी। अब अबू सलेम शाहरुख़ को अक्सर फोन करता, लेकिन उन्हें धमकाने या पैसों के लिए नहीं, बल्कि उनसे दूसरे लोगों की जानकारी निकालने के लिए। शाहरुख़ खान ने एक बातचीत में कहा था, "वह मुझे फोन करता और कहता कि वह मुझे देख सकता था। यह दूरबीन के नीचे रहने के जैसा था। यह बेहद निराशाजनक और डरावना था।" शाहरुख़ ने यह भी कहा कि राकेश मारिया ने उन्हें सलाह दी थी कि वे विनम्र रहें। ना कोई जानकारी लें और ना कोई जानकारी दें। बकौल SRK, "मैं इतना माचो नहीं था कि पलटकर यह कह सकूं कि मैं नहीं डरता। मैं बेहद डरा हुआ था।" शाहरुख़ के मुताबिक़, अबू सलेम उनसे पैसे मांगने के लिए फोन नहीं करता था, बल्कि यह बताता था कि उन्हें कौनसी फिल्म करनी चाहिए। SRK विनम्रता से सुझाव मानने से मना कर देते और कहते, "देखिए, मैं आपको नहीं कहता था कि किसे शूट करना है, इसलिए आप मुझे मत बताइए कि कौनसी फिल्म फिल्म करनी चाहिए।"

जब रानी मुखर्जी की वैनिटी वैन में जा छुपे थे शाहरुख़ खान

जब SRK अबू सलेम की धमकियों से जूझ रहे थे, उसी वक्त दाऊद इब्राहिम के राइट हैंड छोटा शकील ने उन्हें अपनी एक फिल्म में लेना चाहा। उन्होंने उनकी फिल्म के सेट पर अपने आदमी रिज़वी को भेजा कि वे उनसे बात करें। लेकिन शाहरुख़ ने अनजान लोगों से मिलना बंद कर दिया था। एक बार जब रिज़वी सेट पर पहुंचा तो शाहरुख़ लगभग एक घंटे के लिए रानी मुखर्जी की वैनिटी वैन में बैठे रहे और फिर सेट से गायब हो गए। बाद में जब रिजवी शाहरुख़ से मिलने ने विफल रहे तो छोटा शकील ने सलमान को उस फिल्म के लिए अप्रोच किया था, जिस पर उसने 15 करोड़ रुपए लगाए थे। यह फिल्म थी 'चोरी चोरी चुपके चुपके', जो 2001 में रिलीज हुई थी। अब्बास-मस्तान ने फिल्म का निर्देशन किया था और सलमान के साथ रानी मुखर्जी और प्रिटी जिंटा की इसमें अहम् भूमिका थी।

और पढ़ें…

कनाडा की नागरिक हैं ये 6 हीरोइन! भारत में काम कर कमाती हैं करोड़ों

कौन है अक्षय कुमार की यह 'बेटी', 2024 में अब तक 3 फिल्मों में दिख चुकी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या IND-PAK बीच फिर खेले जाएंगे क्रिकेट मैच? पाकिस्तान में जयशंकर से क्या हुई बात? । SCO Summit
दिवाली से पहले 24 Oct. को गुरु पुष्य योग, जानें खरीददारी के सबसे शुभ मुहूर्त
डॉक्टर ने सांसद को दो टूक कहा- नेतागिरी बाहर करो...और इससे बाद... #Shorts
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार, 13 मंत्रियों ने ली शपथ, दलित-जाट और OBC सब खुश
Haryana New CM: शपथ से पहले नायब सिंह सैनी का बयान #Shorts