अक्षय कुमार हेरा फेरी वाला आदमी...राजेश खन्ना ने बेटी से कहा था- लगाम खींच कर रखना

Published : Mar 04, 2024, 05:56 PM ISTUpdated : Mar 05, 2024, 02:00 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. गुजरे जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने दामाद अक्षय कुमार को हेरा-फेरी करने वाला आदमी बता रहे हैं। उन्होंने अक्षय के बारे में बेटी ट्विंकल को दी गई सलाह के बारे में भी बताया।

PREV
16

राजेश खन्ना का वीडियो वायरल

दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने दामाद के बारे में बात कर रहे हैं। हालांकि, इस दौरान उनका मस्ती और मजाक भरा अंदाज़ देखने को मिल रहा है।

26

राजेश खन्ना से की गई थी गाना गाने की मांग

वीडियो में देखा जा सकता है कि राजेश खन्ना से गाना गाने की मांग की गई  थी। इसके जवाब में उन्होंने कहा था, "इस उम्र में मैं क्या गाऊंगा। हमारा जो जमाई है, वो गाता है। कभी भूल भुलैया करता है, कभी हेरा फेरी करता है, हेरा फेरी 2' करता है।"

36

अक्षय कुमार हेरा फेरी वाला आदमी : राजेश खन्ना

राजेश खन्ना अक्षय कुमार के बारे में वीडियो में आगे मजाकिया अंदाज़ में कह रहे हैं, "बहुत हेरा फेरी करता है। हेरा फेरी वाला ही आदमी है वो।"

46

बेटी ट्विंकल को राजेश खन्ना ने दी थी यह सलाह

राजेश खन्ना मजाक करते हुए आगे कह रहे हैं, "मैंने अपनी बेटी को भी बोला, मैंने कहा देखो टीना बाबा...ट्विंकल उसका नाम है, लेकिन मैं टीना ही बोलता हूं...मैंने कहा देखो लगाम खींच के रखना। इसकी लगाम खींचके रखना। लेकिन इतनी भी नहीं खींचना कि टूट जाए।"

56

2001 में हुई थी अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना की शादी

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी 17 जनवरी 2001 को हुई थी। दोनों की शादी को दो दशक बीत चुके हैं और उनके दो बच्चे बेटा आरव और बेटी नितारा हैं।

66

2012 में हुआ राजेश खन्ना का निधन

राजेश खन्ना भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार कहे जाते हैं। उन्होंने 'आनंद', 'आराधना', 'स्वर्ग', 'अवतार', 'रोटी' और 'हाथी मेरे साथी' जैसी फिल्मों से दर्शकों के जेहन में जगह बनाई थी। 18 जुलाई 2012 को कैंसर से उनका निधन हो गया था।

और पढ़ें…

कौन है यह एक्ट्रेस, जो 1 किलो सोने की चोरी के आरोप में अरेस्ट हुई?

'पुष्पा 2' में कैसा होगा रश्मिका मंदाना का रोल? खुद कर दिया खुलासा

Read more Photos on

Recommended Stories