राजेश खन्ना से की गई थी गाना गाने की मांग
वीडियो में देखा जा सकता है कि राजेश खन्ना से गाना गाने की मांग की गई थी। इसके जवाब में उन्होंने कहा था, "इस उम्र में मैं क्या गाऊंगा। हमारा जो जमाई है, वो गाता है। कभी भूल भुलैया करता है, कभी हेरा फेरी करता है, हेरा फेरी 2' करता है।"