66 की उम्र में राजेश खन्ना के उस सीन पर मचा था बवाल, 36 साल छोटी थी हीरोइन

Published : Dec 29, 2024, 12:47 PM IST
Rajesh Khanna Laila Khan Movie

सार

राजेश खन्ना की फिल्म 'वफ़ा : अ डेडली लव स्टोरी' में एक विवादित सीन ने खूब बवाल मचाया था। 36 साल छोटी हीरोइन संग उनके इस सीन की खूब आलोचना हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही।

एंटरटेनमेंट डेस्क. राजेश खन्ना भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार थे। लोग उन्हें प्यार से काका कहकर बुलाते थे। 29 दिसंबर 1942 को अमृतसर में जन्मे राजेश खन्ना ने 46 साल तक फिल्मों में काम किया। वे 1966 में फिल्मों में आ गए थे और 2012 में उनके निधन तक वे यहां एक्टिव रहे। इस दौरान उन्होंने कई शानदार फ़िल्में दीं। लेकिन उनकी एक ऐसी फिल्म भी आई, जिसने उनकी किरकिरी करा दी थी। खास बात यह है कि इस फिल्म से उन्होंने बतौर लीड एक्टर सालों बाद पर्दे पर वापसी की थी। लेकिन यह किसी बी-ग्रेड फिल्म से कम ना थी। उस वक्त खुद काका 66 साल के थे और उनके साथ जो हीरोइन नज़र आई थी, वह सिर्फ 30 साल की थी। फिल्म में दोनों का सेक्स सीन था, जिसने बवाल मचा दिया था।

आखिर कौन-सी थी राजेश खन्ना की वो विवादित फिल्म

हम जिस फिल्म के बारे में बता रहे हैं, उसका टाइटल है 'वफ़ा : अ डेडली लव स्टोरी'। यह फिल्म राखी सावंत के भाई राकेश सावंत ने निर्देशित की थी और 1996 में 'सौतेला भाई' के बाद बतौर लीड हीरो फिल्में बंद कर चुके राजेश खन्ना ने इससे एक बार फिर लीड एक्टर के रूप में वापसी की थी। 2008 में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी सलीम रज़ा ने लिखी थी और इसे शंभू पांडे ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो राजेश खन्ना के अपोजिट लैला खान नज़र आई थीं और इसमें टीनू आनंद और सुदेश बैरी जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका थी।

वो सीन, जिसने करा दी थी काका की किरकिरी

'वफ़ा : अ डेडली लव स्टोरी' में राजेश खन्ना ने 36 साल छोटी लैला खान के साथ सेक्स सीन दिया था। इस सीन के मुताबिक़, जब काका लैला के साथ संबंध बनाते हैं, तभी उन्हें अस्थमा का अटैक आ जाता है। खन्ना कैसे इस तरह के सीन के लिए राजी हुए और क्यों मेकर्स ने फिल्म में इस सीन को रखा, इसका जवाब कोई नहीं जानता। लेकिन सीन की वजह से बुढ़ापे की उस दहलीज पर राजेश खन्ना को जमकर आलोचना का सामना करना पड़ा था। फिल्म को ना तो क्रिटिक्स का खास रिस्पॉन्स मिला और ना ही दर्शकों ने इसे देखने की जहमत उठाई। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी और काका की जिंदगी की सबसे डिजास्टर फिल्म साबित हुई थी।

कौन थी राजेश खन्ना की हीरोइन लैला खान

लैला खान पाकिस्तानी मूल की एक्ट्रेस थीं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा चुका है कि लैला अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के इशारे पर काम करती थीं। कथिततौर पर उनका कनेक्शन आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से था। क्राइम ब्रांच से हुई एक बातचीत के दौरान परवेज नाम के आतंकी ने दावा किया था कि लैला की शादी दाऊद के हवाला ऑपरेटर के बेटे से हुई थी।

एक साल के अंतर से हुई लैला-खन्ना की मौत

राजेश खन्ना और लैला खान की मौत के बीच एक अजीब सा संयोग देखा जाता है। लैला खान की 2011 में उनके पिता नादिरशाह, मां शेहलिना, बड़ी बहन अजमीना और जुड़वां भाई-बहन जारा और इमरान के साथ हत्या हुई थी। इसके लगभग साल भर बाद राजेश खन्ना ने दुनिया को अलविदा कहा। उनका निधन 18 जुलाई 2022 को हुआ था।

और पढ़ें…

वो भूतिया हवेली जो राजेश खन्ना के लिए बनी वरदान, बैक-टू-बैक दी 15 HIT

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

24 जनवरी की 7 बड़ी खबरें: ट्रंप का टैरिफ अल्टीमेटम, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है PAK, मौनी रॉय से बदसलूकी
Border 2 एक्टर को करनी पड़ी मुंबई मेट्रो की सवारी, ये वीडियो हुए वायरल