आखिर ऐसा क्यों हुआ सलमान खान ने सेट पर जड़ दिया था इस डायरेक्टर को थप्पड़?

Published : Sep 30, 2024, 12:46 PM ISTUpdated : Sep 30, 2024, 05:42 PM IST
salman khan slap satish kaushik

सार

फिल्म 'तेरे नाम' की शूटिंग के दौरान सलमान खान और डायरेक्टर सतीश कौशिक के बीच विवाद की खबरें सामने आई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान ने गुस्से में सतीश को थप्पड़ मार दिया था। हालांकि, सतीश ने इन खबरों को गलत बताया था।

एंटरटेरमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टार्स के बीच आपसी टसल को लेकर जानकारियां सामने आती रहतीं हैं। वहीं, कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं, जो हाथापाई और झगड़ा करने के लिए फेमस हैं। इन्हीं में से एक हैं सलमान खान (Salman Khan)। सभी जानते हैं कि सलमान अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाते हैं और वे झगड़ा करने के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि वे कई बार हाथ भी उठा चुके हैं। बॉलीवुड फ्लैशबैक स्टोरी में आज आपको सलमान से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसे पढ़ने के बाद कोई भी हैरान रह सकता है। दरअसल, बताया जाता है कि फिल्म तेरे नाम की शूटिंग के दौरान सलमान ने डायरेक्टर सतीश कौशिक को थप्पड़ मार दिया था। उन्होंने ऐसा क्यों आइए, जानते हैं पूरी कहानी...

2003 को रिलीज हुई थी सलमान खान की तेरे नाम

सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म तेरे नाम 15 अगस्त 2003 को रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके साथ भूमिका चावला लीड रोल में थी। उनकी यह पहली हिंदी फिल्म थी। सतीश कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 24.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म में सलमान की डिफरेंट हेयरस्टाइल और लुक ऐसा छाया था कि उस दौरान लड़कों ने इसे खूब कॉपी किया था। फिल्म के गाने आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं।

सलमान खान ने क्यों मारा था डायरेक्टर को थप्पड़

फिल्म तेरे नाम की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा काफी मशहूर है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तेरे नाम की शूटिंग करते वक्त सलमान खान और डायरेक्टर सतीश कौशिक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। धीरे-धीरे यह विवाद इतना बढ़ गया कि सलमान का भयानक पारा चढ़ गया और वे अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाए। उन्होंने गुस्से में सतीश को थप्पड़ मार दिया था। उस दौरान दोनों की बीच हुए इस झगड़े की खबरें मैगजीन्स और न्यूजपेपर्स की सुर्खियां बनी थीं।

सतीश कौशिक ने दी थी सफाई

कहा तो यह भी जाता है कि शूटिंग सेट पर हुई इस घटना के वायरल होने के बाद सतीश कौशिक ने सफाई भी दी थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में पूरे मामले को गलत बताते हुए कहा था कि सलमान और उनके बीच ऐसा कुछ नहीं हुआ था। सलमान के साथ उनके रिलेशन बहुत अच्छे और इसी वजह से उन्होंने तेरे नाम फिल्म की शूटिंग 90 दिनों में ही पूरी कर दी थी।

बिग बॉस 18 को लेकर चर्चा में सलमान खान

सलमान खान इन दिनों अपने सबसे विवादित शो बिग बॉस 18 को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। शो से जुड़ी अपडेट्स तकरीबन हर रोज सुनने को मिल रहीं हैं। रविवार को खतरों के खिलाड़ी 14 के फिनाले में बिग बॉस 18 की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट निया शर्मा के नाम की घोषणा भी की गई। बता दें कि सलमान के शो का ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर को होगा। बता दें कि शो शुरू होने में ज्यादा समय नहीं है लेकिन अभी तक सभी कन्फर्म कंटेस्टेंट्स के नामों की लिस्ट सामने नहीं आई है।

सलमान खान का वर्कफ्रंट

बात सलमान खान के वर्कफ्रंट की करें तो फिलहाल वे फिल्म सिकंदर की शूटिंग पर फोकस किए हुए हैं। सिकंदर की शूटिंग मुंबई की डिफरेंट लोकेशन्स पर चल रही है। बताया जा रहा है कि मुंबई के बाद कुछ सीन्स की शूटिंग दूसरी सिटीज में भी की जाएगी। फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। फिल्म में साउथ एक्टर सत्यराज, जो कटप्पा के नाम से फेमस हैं, विलेन का रोल प्ले करेंगे। फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगादास है और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला। सिकंदर 2025 की ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सिकंदर के अलावा सलमान किक 2, दबंग 4, बिग बूल, बब्बर शेर, बजरंगी भाईजान 2 जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें…

ये है पिछले 13 सीजन के Khatron Ke Khiladi के विनर, 1 छोड़ चुका दुनिया

कौन है Bigg Boss 18 का पहला कन्फर्म कंटेस्टेंट, जानें कब शुरू होगा शो

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी