कौन है वो एक्ट्रेस, जिसके घर शादी का प्रपोजल लेकर पहुंच गए थे सलमान खान!

सलमान खान ने खुलासा किया कि उन्होंने जूही चावला को शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन उनके पिता ने मना कर दिया। जूही ने भी इस बात की पुष्टि की और बताया कि सलमान आज तक उन्हें इस बात का ताना मारते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपने जमाने की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार जूही चावला 57 साल की हो गई हैं। 13 नवम्बर 1967 ओ अंबाला में जन्मी जूही चावला की शादी बिजनेसमैन नरेश मेहता से हुई है और 29 साल से वे सफल शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं। वे दो बच्चों की मां हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज भी बिना शादी के जिंदगी जी रहे सुपरस्टार सलमान खान कभी जूही चावला के घर प्रपोजल लेकर गए थे। लेकिन जूही के पिता इसके लिए तैयार नहीं हुए थे। इसकी वजह क्या थी? यह खुद सलमान ने इंटरव्यू के दौरान बताई था। जानिए क्या है पूरा माजरा...

जब जूही चावला से शादी करना चाहते थे सलमान खान

सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बात मानी थी कि उन्होंने जूही चावला को शादी के लिए प्रपोज किया था। सलमान ने यह भी कहा था कि वे जूही की मासूमियत और खूबसूरती के कायल थे। बकौल सलमान, "यह बहुत पहले की बात है। 90 के दशक में हम दोनों ही अपने-अपने काम पर फोकस कर रहे थे।" सलमान के इस इंटरव्यू का एक वीडियो भी वायरल हो चुका है, जिसमें वे कह रहे थे, "वह बहुत स्वीट और मनमोहक लड़की है। मैंने उसके पिता से पूछा था कि क्या वे उसे मुझसे शादी करने देंगे। लेकिन उन्होंने मना कर दिया।"

Latest Videos

जूही चावला के पिता ने क्यों ठुकराया था सलमान का प्रपोजल?

इंटरव्यू के दौरान जब सलमान से पूछा गया कि आखिर क्यों जूही चावला के पिता ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था तो सलमान ने कहा, "शायद मैं उनके काबिल नहीं था...पता नहीं क्या चाहिए उनको।" सलमान तो इसका सही जवाब नहीं दे पाए थे, लेकिन अंदाजा लगाया गया था कि ऐसा शायद इसलिए था, क्योंकि सलमान का करियर उस वक्त शुरू ही हुआ था। दूसरी ओर यह अंदाजा भी लगाया गया कि शायद जूही के पिता को यह एहसास हो गया था कि शायद सलमान संग उनका साथ तकदीर में नहीं है।

जूही चावला को एक बात के लिए अब भी टोकते हैं सलमान खान

जूही चावला ने सलमान खान के इस वायरल वीडियो को लेकर रिएक्शन दिया था। उन्होंने न्यूज18 से बातचीत में हंसते हुए कहा था , "यह उन दिनों की बात है, जब मैंने अपना करियर शुरू ही किया था और सलमान खान भी आज के सलमान खान नहीं थे। मेरे पास एक फिल्म आई, जिसमें वे मुख्य भूमिका में थे। यहां तक कि मैं तब किसी को ठीक से जानती भी नहीं थी। ना उन्हें, ना ही आमिर खान को और ना ही इंडस्ट्री में किसी और को। संयोगवश किसी वजह से मैंने वह फिल्म करने से मना कर दिया। तब से लेकर अब तक वह वह इसकी याद दिलाने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ता है। कहता रहता है, 'तुमने मेरे साथ वह फिल्म नहीं की।' हमने साथ में काम बमुश्किल ही किया है, लेकिन स्टेज शो बहुत किए हैं। उसने 'दीवाना मस्ताना' में कैमियो किया था।" बता दें कि दीवाना-मस्ताना में गोविंदा और अनिल कपूर की जूही चावला संग मुख्य भूमिका थी।

सलमान खान ने अब तक नहीं की शादी

सलमान खान अगले महीने 59 साल के होने जा रहे हैं। उन्होंने आज तक शादी नहीं की है। अब तक उनका नाम कई लड़कियों के साथ जुड़ चुका है। फिर चाहे वे शाहीन जाफरी हों, संगीता बिजलानी हों, सोमी अली हों, ऐश्वर्या राय हों या फिर कैटरीना कैफ हों। इनमें से शाहीन और संगीता बिजलानी के साथ तो उन्होंने शादी की तैयारी भी कर ली थी। लेकिन ऐसा हो नहीं सका।

और पढ़ें…

यह बच्चा आज है इतना बड़ा स्टार कि दे चुका सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फ़िल्में

देव उठते ही बॉलीवुड स्टार ने की शादी! जानिए क्या है दुल्हन का नाम?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December