कौन हैं वो 5 लोग जिन्हें बताया जा रहा है नितिन देसाई की मौत का जिम्मेदार?

नितिन देसाई की पत्नी ने हाल ही में एडलवाईज ग्रुप और ECL फाइनेंस कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज की है। उनकी पत्नी ने 5 लोगों को के खिलाफ आत्महत्या का उकसाने का आरोप लगाया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के जाने-माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने 2 अगस्त की सुबह खुदकुशी कर ली है। अब इस केस में नया मोड़ आया है। दरअसल नितिन की पत्नी नेहा ने शुक्रवार, 4 अगस्त को एडलवाईज ग्रुप और ECL फाइनेंस कंपनी के अधिकारी समेत पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। यह FIR सेक्शन 306 और IPC 34 के तहत दर्ज की गई है।

नेहा ने इन लोगों पर नितिन को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। एडलवाईज एआरसी ने इस बात से इनकार किया है कि लोन को रिकवर करने के लिए नितिन पर किसी भी प्रकार का दबाव डाला जा रहा था।

Latest Videos

कौन हैं वो 5 लोग जिन पर हुई FIR

नितिन देसाई की पत्नी नेहा के बयान के आधार पर खालापुर पुलिस स्टेशन में पहली शिकायत दर्ज की गई थी। पुलिस अधिकारी ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि FIR में एडलवाईज के चेयरमैन राशेष शाह, कंपनी के अधिकारी स्मित शाह, केयूर मेहता नाम के एक अन्य व्यक्ति, एडलवाइस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के आर के बंसल और जितेंद्र कोठारी पर हुई है। नेहा देसाई ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उनके पति को कंपनी के लोग बार बार परेशान कर रहे थे, जिसकी वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली।

नितिन ने क्यों किया सुसाइड

58 साल के नितिन की कंपनी एन डी स्टूडियो काफी कर्जे में थी। नितिन पर करीब 250 करोड़ रुपए का कर्ज था। उन्होंने एक कंपनी से 180 करोड़ रुपए कर्ज लिया था। ब्याज मिलाकर कर्ज की रकम 250 करोड़ रुपए हो गई थी। कंपनी ने वसूली के लिए कानूनी कदम उठाए थे। कंपनी ने वहां के जिलाधिकारी को भी स्टूडियो जब्त करने का प्रस्ताव दिया था। एन डी स्टूडियो के सील होने की भी आशंका बनी हुई थी। ऐसे में आकर उन्हें आत्महत्या का ही सहारा लेना पड़ा।

और पढ़ें..

बर्थडे पर काजोल का ट्रोलर्स पर फूटा गुस्सा, बोलीं- ये कौन लोग हैं जो मुझे या मेरे परिवार को ट्रोल कर रहे हैं?

Share this article
click me!

Latest Videos

'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News