क्यों ऐश्वर्या राय के फैमिली फंक्शन में शामिल नहीं हुए अभिषेक बच्चन?

Published : Oct 24, 2024, 08:11 AM IST
abhishek bachchan skipped aishwarya rai family gathering

सार

ऐश्वर्या राय के कजिन की बर्थडे पार्टी में अभिषेक बच्चन नजर नहीं आए, जिससे तलाक की अफवाहें उड़ीं। लेकिन असल वजह उनकी बीमार नानी इंदिरा भादुड़ी की देखभाल के लिए भोपाल जाना था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के तलाक की खबरें इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुईं हैं। बीच-बीच ऐसे खबरें आती है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है, फिर अचानक कुछ ऐसा हो जाता है कि तलाक की अफवाह जोर पकड़ लेती है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ। दरअसल, ऐश्वर्या राय के कजिन की बर्थडे पार्टी थी, जिसकी फोटो भी सामने आई, लेकिन इस फोटो में अभिषेक कहीं नजर आए। इसी वजह से लोग फिर से दोनों की तलाक की बातें करने लगे। लेकिन इस पार्टी अभिषेक क्यों शामिल नहीं हुए, इसकी वजह सामने आ गई है। आइए, आपको बताते हैं...

अभिषेक बच्चन की नानी की बिगड़ी तबीयत

ऐश्वर्या राय की चचेरी बहन के जन्मदिन पार्टी में अभिषेक बच्चन नजर नहीं और एक बार फिर कई सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि, वे क्यों पार्टी में नहीं शामिल हुए इसका खुलासा एक करीबी सूत्र ने किया है। सूत्र ने बताया कि अभिषेक अपनी नानी इंदिरा भादुड़ी की देखभाल करने भोपाल में हैं, जो पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही हैं। पहले खबर आई थी कि इंदिरा भादुड़ी का निधन हो गया है। हालांकि,बाद में पता कि उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इन्हीं सब बातों से चितिंत होकर अभिषेक भोपाल पहुंचे और ऐश्वर्या राय की कजिन की पार्टी में नजर नहीं आए।

अभिषेक बच्चन की नानी की हेल्थ अपडेट

इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो इंदिरा भादुड़ी की केयर टेकर ने उनकी हेल्थ अपडेट दी है। उन्होंने कहा- "वह (इंदिरा भादुड़ी) ठीक हैं। उनकी रीढ़ की हड्डी में मामूली सा फ्रैक्चर हुआ है, जिसके कारण वह अस्पताल में हैं। वह बात कर रही हैं और खाना भी खा रही हैं।" इस खबर के बाद फैन्स अभिषेक की नानी के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। कईयों ने अभिषेक के इस कदम की सराहना करते हुए लिखा- जूनियर बी ने किसी चीज के बारे में नहीं सोचा, कोई उत्सव नहीं, कोई फंक्शन नहीं, बस अपनी नानी से मिलने के लिए दौड़ पड़े। इसी तरह अन्य नेटिजन्स ने भी उनकी तारीफ की। आपको बता दें कि अभिषेक अपनी नानी के काफी करीब हैं।

94 साल की इंदिरा भादुड़ी

अभिषेक बच्चन की नानी इंदिरा भादुड़ी 94 साल की है। वे भोपाल में अकेली रहती हैं। उनकी देखभाल के लिए एक केयर टेकर है। बता दें कि उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से अक्सर उनकी तबीयत खराब रहती हैं।

ये भी पढ़ें...

कौन है इंडस्ट्री को वो पैन इंडिया STAR जिस पर लगा 2100 करोड़ दांव?

शादी कर जब पहली बार सलमान खान के घर पहुंची मलाइका अरोड़ा तो क्या हुआ था? जानें

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 में काम करने सनी देओल ने वसूली मोटी रकम, बाकी स्टार्स को मिली इतनी फीस
Dharmendra और अमिताभ बच्चन की शोले के 50 साल, 4K प्रिंट रिलीज पर Gen Z का ऐसा रहा रिएक्शऩ