ससुराल ही नहीं मायके में भी बिगड़े ऐश्वर्या राय के रिश्ते! भाभी ने मारा ऐसा ताना

ऐश्वर्या राय और उनके परिवार के बीच अनबन की खबरें आग की तरह फैल रही हैं। भाभी श्रीमा राय के एक सोशल मीडिया कमेंट ने इन अटकलों को और हवा दे दी है। क्या है पूरा मामला?

एंटरटेनमेंट डेस्क. बच्चन बहू यानी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) इन दिनों पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से तलाक देने की खबरों को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। हालांकि, कपल में से किसी ने भी तलाक की खबरों को लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। इसी बीच ऐश्वर्या राय से जुड़ी एक और हिलाने वाली खबर सामने आ रही है। इस खबर के बाद ये कहा जा रहा है कि उनके ससुराल में ही नहीं बल्कि मायके वालों के साथ भी रिश्ते खराब हो गए हैं। आइए, जानते हैं ऐसा क्या हुआ...

क्या भाभी से बिगड़े ऐश्वर्या राय के रिश्ते

ऐश्वर्या राय इन दिनों सुर्खियों में हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि पति अभिषेक बच्चन के साथ उनका रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि ऐश्वर्या राय और उनकी भाभी श्रीमा राय के बीच भी सबकुछ ठीक नहीं है। इसका अंदाजा श्रीमा राय द्वारा किए गए एक कमेंट से लगाया जा रहा है। बीते दिनों श्रीमा राय ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय के लिए कुछ ऐसा लिख दिया, जिसपर बवाल मच रहा है। ये पोस्ट जमकर वायरल हो रही है।

Latest Videos

क्या लिखा श्रीमा राय ने ऐश्वर्या राय के लिए

दरअसल श्रीमा राय ने कुछ वक्त पहले इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की थी, जिसमें वह अपने ससुरालवालों के साथ नजर आ रही थीं। शेयर की फोटो में श्रीमा के पति आदित्य राय, उनके दोनों बेटे और सासु वृंदा राय नजर आ रही थीं। फैन्स द्वारा इस फोटो को खूब पसंद किया गया। इसी बीच एक यूजर ने श्रीमा से सवाल किया कि वो कभी ऐश्वर्या राय और आराध्या के साथ फोटो शेयर क्यों नहीं करती हैं। फिर क्या था, श्रीमा उखड़ गईं और उन्होंने जवाब देते हुए लिखा- आप उनकी फोटोज देखने के लिए उनके पेज पर जा सकते हैं और वहां आपको केवल उनकी ही तस्वीरें देखने को मिलेगी। उनमें हमारी एक भी फोटो नहीं होगी।

कौन है ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा

श्रीमा राय की शादी ऐश्वर्या राय के भाई आदित्य राय से हुई है। अपनी सुपरस्टार बहन से अलग आदित्य लाइमलाइट से दूर रहते हैं। उनके दो बेटे हैं शिवांश और विहान। श्रीमा और आदित्य, ऐश्वर्या की मां वृना राय के साथ रहते हैं। श्रीमा राय का अपना यूट्यूब चैनल है। वे 2009 में मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही थी। इसके बाद श्रीमा राय के सिर मिसेज इंडिया ग्लोब का ताज भी सजा था। उनके इंस्टाग्राम बायो के हिसाब से वे एक पूर्व बैंकर भी हैं।

ये भी पढ़ें...

देश की 9 सबसे लंबी फिल्में, रन टाइम के कारण एक को बांटा 2 हिस्सों में

लंदन में बंगला-प्राइवेट जेट, करोड़ों के मालिक अजय देवगन के ऐसे हैं ठाठ

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता
Delhi Elecion 2025: अब तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!