जानें क्यों शाहरुख ने हनीमून को लेकर शख्स को दी ये सलाह, रोमांस को लेकर ये क्या बोल गए पठान

Published : Jan 24, 2023, 06:01 PM ISTUpdated : Jan 24, 2023, 06:05 PM IST
Pathaan

सार

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। रिलीज से पहले शाहरुख अपने ही तरीके से इसे प्रमोट करने में लगे हुए हैं। शाहरुख आजकल सोशल मीडिया पर #AskSRK सेशन कर रहे हैं, जिसमें वो फैंस के मजेदार सवालों के जवाब दे रहे हैं।

Shahrukh Khan on Ask SRK Session: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यह मूवी 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। फिल्म रिलीज से पहले शाहरुख अपने ही तरीके से इसे प्रमोट करने में लगे हुए हैं। शाहरुख आजकल सोशल मीडिया पर #AskSRK सेशन कर रहे हैं, जिसमें वो फैंस के मजेदार सवालों के जवाब दे रहे हैं। हाल ही में कुछ यूजर ने ट्विटर पर शाहरुख से कई सवाल किए, जिनका उन्होंने मजेदार तरीके से जवाब दिया।

पहले पठान, बाद में हनीमून...

#AskSRK सेशन के दौरान एक यूजर ने पूछा- सर, पठान देखते हुए थियेटर में रोमांस कर सकते हैं क्या? इस पर शाहरुख ने जवाब देते हुए कहा- रोमांस का क्या है, कहीं भी कभी भी कर सकते हैं। अरे बुद्धू वक्त और जगह थोड़ी ना देखते हैं। वहीं, एक और शख्स ने पूछा- सर, पिछले हफ्ते ही मेरी शादी हुई है। पहले हनीमून जाऊं, या पठान देखूं? इस पर शाहरुख ने मजे लेते हुए कहा- बेटा एक हफ्ता हो गया, अभी तक हनीमून नहीं किया। अब बीवी के साथ जाके पठान देखो। हनीमून बाद में मनाना।

लेडीज गेटअप में दिखे शाहरुख :

एक शख्स ने शाहरुख खान की ऐसी फोटो शेयर की, जिसमें वो महिला के गेटअप में नजर आ रहे हैं। ये फोटो एक अवॉर्ड शो की है, जिसमें शाहरुख पिंक ब्लाउज में दिख रहे हैं। साथ ही उन्होंने मांग टीका और चेन भी पहनी हुई है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर ने उन्हें 'कातिल सुंदरी' कहा। ऐसे में शाहरुख ने अपनी इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- अरे नहीं नहीं, ये तो मैं हूं लेडी के गेटअप में। मैं जानता हूं कि हर एक गेटअप में मैं बहुत सुंदर लगता हूं। लेकिन तुम्हें अपने लिए कोई बेहतर क्रश तलाशनी होगी मेरे दोस्त। तुम्हें मिसलीड करने के लिए माफी चाहता हूं।

इस वजह से विवादों में आई पठान :

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में है। इसकी सबसे बड़ी वजह फिल्म का पॉपुलर गाना 'बेशरम रंग' है। इस गाने को लेकर काफी विवाद हुआ है। इस गाने में दीपिका भगवा रंग की बिकनी में डांस करती हुई नजर आई थीं। कई हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया था कि इसमें अश्लीलता के साथ ही भगवा रंग को बेशरम बताया गया है। बाद में सोशल मीडिया पर फिल्म का बायकॉट करने को लेकर भी काफी हल्ला है। पठान का बजट करीब 250 करोड़ रुपए हैं। फिल्म में शाहरुख, दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे।

ये भी देखें : 

7 PHOTOS: शाहरुख खान ने खोली अपनी ही बेटी की पोल, सुहाना की फोटो पर किया ऐसा कमेंट

ब्लैक साड़ी में सिसकियां लेती दिखी TV की नागिन, लोगों ने की क्रिकेटर की बीवी से तुलना

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी