क्या 'पठान' की कमाई तीसरे दिन घट कर रह जाएगी आधी, जानें आखिर क्या बोले एक्सपर्ट

Published : Jan 27, 2023, 07:23 PM ISTUpdated : Jan 27, 2023, 07:26 PM IST
Pathaan third day collection

सार

शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) जब से रिलीज हुई है, तब से हर तरफ बस इसी के चर्चे हैं। फिल्म की कमाई को देखकर हर कोई यही उम्मीद लगा रहा है कि तीसरे दिन भी यह जबर्दस्त प्रदर्शन करेगी। हालांकि, पठान की कमाई को लेकर एक्सपर्ट की राय कुछ अलग है।

Pathaan Day 3 Box Office Collection Estimate: शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) जब से रिलीज हुई है, तब से हर तरफ बस इसी के चर्चे हैं। 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ने महज दो दिनों में ही घरेलू बॉक्सऑफिस पर करीब 125 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 220 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म की जबर्दस्त कमाई को देखकर हर कोई यही उम्मीद लगा रहा है कि तीसरे दिन भी फिल्म जबर्दस्त प्रदर्शन करेगी। हालांकि, पठान की कमाई को लेकर एक्सपर्ट की राय कुछ अलग है।

इस वजह से कमाई पर पड़ेगा असर :
ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि शुक्रवार को वर्किंग डे होने की वजह से फिल्म की कमाई में काफी हद तक गिरावट देखने को मिल सकती है। ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के मुताबिक, मुझे लगता है कि शुक्रवार को फिल्म की कमाई घटेगी, लेकिन इतना तो तय है कि भारत में कम से कम इसका कलेक्शन 30 करोड़ के आसपास तो रहेगा।

शनिवार-रविवार को फिर बढ़ेगी कमाई :

हालांकि, शुक्रवार के बाद अगले दो दिन यानी शनिवार-रविवार को वीकेंड होने की वजह से एक बार फिर कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है। वीकेंड पर पठान घरेलू बॉक्सऑफिस पर आराम से 40-45 करोड़ रुपए कमा सकती है।

बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ पाना मुश्किल :

ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक, फिल्म की रफ्तार को देखकर तो यही लगता है कि वीकेंड पर यह वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा आसानी से छू लेगी। हालांकि, बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ पाना इसके लिए आसान नहीं लग रहा है। क्योंकि इसके लिए पठान को 512 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन करना पड़ेगा।

2 दिन में पठान ने कमाए इतने करोड़ :

बता दें कि पठान ने फर्स्ट डे घरेलू बॉक्सऑफिस पर 55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन इसकी कमाई बढ़कर 70 करोड़ के आसपास रही। इस तरह दो दिनों में ही फिल्म ने करीब 125 करोड़ रुपए कूट दिए। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन इसने 106 करोड़ और दूसरे दिन करीब 114 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह दो दिन की कमाई मिलाकर 220 करोड़ पहुंच गई है।

ये भी देखें : 

Pathaan ही नहीं इन 6 फिल्मों ने भी पहले ही दिन कूटे 100 करोड़ से ज्यादा, जानें किसकी रही सबसे ज्यादा कमाई

Pathaan Records: पठान ने पहले ही दिन बना दिए ये 10 रिकॉर्ड, 4 साल बाद शाहरुख खान ने मचाया तहलका

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dharmendra को मरणोपरांत पद्म विभूषण क्यों? हेमा मालिनी का आया तगड़ा रिएक्शऩ
Border 2 एक्टर सनी देओल ने बहन Esha और अहाना के लिए ये काम, तस्वीरें हुईं वायरल