क्या 'पठान' की कमाई तीसरे दिन घट कर रह जाएगी आधी, जानें आखिर क्या बोले एक्सपर्ट

शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) जब से रिलीज हुई है, तब से हर तरफ बस इसी के चर्चे हैं। फिल्म की कमाई को देखकर हर कोई यही उम्मीद लगा रहा है कि तीसरे दिन भी यह जबर्दस्त प्रदर्शन करेगी। हालांकि, पठान की कमाई को लेकर एक्सपर्ट की राय कुछ अलग है।

Pathaan Day 3 Box Office Collection Estimate: शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) जब से रिलीज हुई है, तब से हर तरफ बस इसी के चर्चे हैं। 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ने महज दो दिनों में ही घरेलू बॉक्सऑफिस पर करीब 125 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 220 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म की जबर्दस्त कमाई को देखकर हर कोई यही उम्मीद लगा रहा है कि तीसरे दिन भी फिल्म जबर्दस्त प्रदर्शन करेगी। हालांकि, पठान की कमाई को लेकर एक्सपर्ट की राय कुछ अलग है।

इस वजह से कमाई पर पड़ेगा असर :
ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि शुक्रवार को वर्किंग डे होने की वजह से फिल्म की कमाई में काफी हद तक गिरावट देखने को मिल सकती है। ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के मुताबिक, मुझे लगता है कि शुक्रवार को फिल्म की कमाई घटेगी, लेकिन इतना तो तय है कि भारत में कम से कम इसका कलेक्शन 30 करोड़ के आसपास तो रहेगा।

Latest Videos

शनिवार-रविवार को फिर बढ़ेगी कमाई :

हालांकि, शुक्रवार के बाद अगले दो दिन यानी शनिवार-रविवार को वीकेंड होने की वजह से एक बार फिर कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है। वीकेंड पर पठान घरेलू बॉक्सऑफिस पर आराम से 40-45 करोड़ रुपए कमा सकती है।

बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ पाना मुश्किल :

ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक, फिल्म की रफ्तार को देखकर तो यही लगता है कि वीकेंड पर यह वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा आसानी से छू लेगी। हालांकि, बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ पाना इसके लिए आसान नहीं लग रहा है। क्योंकि इसके लिए पठान को 512 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन करना पड़ेगा।

2 दिन में पठान ने कमाए इतने करोड़ :

बता दें कि पठान ने फर्स्ट डे घरेलू बॉक्सऑफिस पर 55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन इसकी कमाई बढ़कर 70 करोड़ के आसपास रही। इस तरह दो दिनों में ही फिल्म ने करीब 125 करोड़ रुपए कूट दिए। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन इसने 106 करोड़ और दूसरे दिन करीब 114 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह दो दिन की कमाई मिलाकर 220 करोड़ पहुंच गई है।

ये भी देखें : 

Pathaan ही नहीं इन 6 फिल्मों ने भी पहले ही दिन कूटे 100 करोड़ से ज्यादा, जानें किसकी रही सबसे ज्यादा कमाई

Pathaan Records: पठान ने पहले ही दिन बना दिए ये 10 रिकॉर्ड, 4 साल बाद शाहरुख खान ने मचाया तहलका

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी