एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्म 'पठान' का अच्छा खासा बज़ बना हुआ है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है और इसे जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। बड़ा सवाल है कि क्या यह हिंदी बॉक्स ऑफिस की 10 सबसे बड़ी ओपनर्स का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी…
फिल्म की ओपनिंग को लेकर भी कयासों का दौर शुरू हो चुका है। एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यह फिल्म पहले दिन लगभग 39-41 करोड़ रुपए से ओपनिंग करने जा रही है और इसके साथ ही यह शाहरुख़ खान के अब तक के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन जाएगी। लेकिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अब तक रिलीज हुई सभी फिल्मों की ओपनिंग की बात करें तो यह फिल्म टॉप 5 में भी नहीं पहुंच पाती है।आइए आपको बताते हैं हिंदी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई टॉप 10 फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन के बारे में…
211
10. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी बॉलीवुड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन शिवा' लिस्ट में 10वें नंबर पर है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 36 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी।
311
9. हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली 9वीं फिल्म 'धूम 3' है, जिसमें आमिर खान लीड रोल में थे। 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 36.22 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म का डायरेक्शन विजय कृष्ण आचार्य ने किया था।
411
8. लिस्ट में 8वें नंबर पर सलमान खान अभिनीत 'सुल्तान' है, जो 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 36.54 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था।
511
7. सलमान खान स्टारर 'प्रेम रतन धन पायो' ने पहले दिन लगभग 40.35 करोड़ रुपए कमाए थे और यह 7वीं सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी।
611
6. तेलुगु फिल्म 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' (हिंदी वर्जन) हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 6ठी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है। 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 41 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म में प्रभास और राणा दग्गुबती की मुख्य भूमिका थी।
711
5. सलमान खान स्टारर 'भारत' अब तक की पांचवी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म है।2019 में रिलीज हुई इस फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया था और पहले दिन इसकी कमाई लगभग 42.30 करोड़ रुपए रही थी।
811
4. लिस्ट में चौथे नंबर पर शाहरुख़ खान स्टारर 'हैप्पी न्यू ईयर' है, जो 2014 में रिलीज हुई थी। फराह खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 44.97 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी।
911
3. विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन वाली बॉलीवुड फिल्म 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां' पहले दिन लगभग 52.25 करोड़ रुपए कमाकर तीसरी सबसे बड़ी ओपनर है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और आमिर खान मुख्य भूमिका में थे और यह 2018 में रिलीज हुई थी।
1011
2. दूसरे नंबर पर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'वॉर' है, जिसने पहले दिन लगभग 53.35 करोड़ रुपए कमाए थे। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन वाली यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी।
1111
1. यश स्टारर कन्नड़ फिल्म 'KGF Chapter 2' (हिंदी वर्जन) हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बनी है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2022 में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इसने लगभग 53.95 करोड़ रुपए कमाए थे।