अक्षय कुमार की 10 कॉमेडी मूवी, हंसने को करेंगी मजबूर, इनमें 1 नाम की 4

Published : May 04, 2025, 08:42 AM IST

Akshay Kumar Comedy Movies: वर्ल्ड लाफ्टर डे 2025 के मौके पर आपको अक्षय कुमार की उन जबरदस्त कॉमेडी फिल्मों के बारे में बता रहे है,जिन्हें देख आप पेट पकड़कर हंसेंगे। 

PREV
17

आज यानी रविवार को वर्ल्ड लाफ्टर डे है। इस मौके पर आपको अक्षय कुमार की कुछ ऐसी कॉमेडी फिल्मों के बारे में बता हैं, जिन्हें देखकर आपका दिन बन जाएगा। इनमें से एक फिल्म तो एक ही नाम से 4 बार बनी और अब इसका 5वां पार्ट आ रहा है।

27

अक्षय कुमार की 2000 में धांसू कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी को देखना लोग आज ही पसंद करते हैं। इसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है। इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल लीड रोल में हैं। इसका सीक्वल फिर हेरा फेरी 2006 में आया। सीक्वल पहली वाली फिल्म से भी ज्यादा मजेदार था। दोनों ही फिल्म हिट रही।

37

अक्षय कुमार की महाकॉमेडी फिल्म गरम मसाला 2005 में आई थी। इसमें अक्षय के साथ नरगिस बाघेरी, परेश रावल, नीतू चंद्रा और राजपाल यादव थे। इस फिल्म में कॉमेडी की भरमार है।

47

2006 में आई अक्षय कुमार की फिल्म भागम भाग भी जबरदस्त कॉमेडी फिल्म है। प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय के साथ गोविंदा, लारा दत्ता, परेश रावल, राजपाल यादव लीड रोल में हैं। फिल्म हिट रही थी।

57

अक्षय कुमार, विद्या बालन, राजपाल यादव फिल्म भूल भुलैया 2007 में आई थी। यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया। ये फिल्म भी कॉमेडी से भरी पड़ी है। मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

67

अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म वेलकम 2007 में आई थी। इस महाकॉमेडी ड्रामा फिल्म में अक्षय कुमार, अनिल कपूर, नाना पाटेकर और कैटरीना कैफ थे। इस फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं। ये फिल्म जबरदस्त हिट रही थी।

77

अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 2010 में आई थी। ये एक मल्टी स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी, जो जबरदस्त हिट रही। फिर इसका 2012 में सीक्वल आया हाउसफुल 2, ये भी हिट रहा। 2016 में हाउसफुल 3 और 2019 में हाउसफुल 4 फिल्म आई। ये फिल्में भी हिट रही। अब इसका 5वां पार्ट आ रहा है, जो इसी साल 6 जून को रिलीज होगा।

Read more Photos on

Recommended Stories