वो साउथ हसीना, जिसकी 6 फिल्मों के बने हिंदी रीमेक, सिर्फ एक हुई HIT
Trisha Krishnan Movies Remake In Bollywood: साउथ एक्ट्रेस तृष्णा कृष्णन 42 साल की हो गई हैं। बता दें कि उनकी 6 साउथ फिल्मों को हिंदी में रीमेक किया गया, जिसमें से सिर्फ एक हिट रही।

साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन 42 साल की हो गई हैं। तृषा कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं। वहीं, उनकी 6 फिल्में ऐसी भी है, जिनका बॉलीवुड में रीमेक बनाया गया। आइए, जानते हैं इन फिल्मों के बारे में…
1. 2003 में आई तृषा कृष्णन की फिल्म सामी का हिंदी रीमेक है फिल्म पुलिसगिरी। संजय दत्त- प्राची देसाई की ये फिल्म 2013 में आई थी और महाडिजास्टर रही थी।
2. तृषा कृष्णन की फिल्म वर्षम 2004 में आई थी। इसी फिल्म का 2016 में हिंदी रीमेक बागी के नाम से बना। टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी।
3. 2004 में आई तृषा कृष्णन की फिल्म अयुथा एझुथु का भी बॉलीवुड में रीमेक बना। 2004 में ही युवा नाम से हिंदी में मल्टीस्टारर फिल्म बनी, जो महाडिजास्टर साबित हुई। इसमें अजय देवगन, ईशा देओल, करीना कपूर, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी आदि थे।
4. तृषा कृष्णन की फिल्म नुव्वोस्तानान्ते नेनोददंताना 2005 में आई थी। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। फिर हिंदी में इसका रीमेक 2013 में रमैया वस्तावैया नाम से बना, जो महाफ्लॉप रहा। फिल्म में गिरीश तौरानी, श्रुति हासन और सोनू सूद थे।
5. तृषा कृष्णन की 2005 में फिल्म अथाडू आई। ये हिट रही और 2009 में बॉलीवुड में इसका रीमेक एक द पावर ऑफ वन नाम से बना। ये फिल्म महाफ्लॉप रही। फिल्म में बॉबी देओल और श्रिया सरन थे।
6. 2014 में आई सलमान खान और डेजी शाह की फिल्म जय हो, तृषा कृष्णन की फिल्म स्टालिन का रीमेक है। तृषा की फिल्म तो हिट रही, लेकिन सलमान की फिल्म फ्लॉप घोषित की हुई।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

