यामी गौतम की 2019 में आई फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक उनकी सबसे कमाऊ फिल्म है। डायरेक्टर आदित्य धर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 342.06 करोड़ कमाए थे।
2024 में आई यामी गौतम की हिट फिल्म ओएमजी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया था। डायरेक्टर अमित राय की मूवी ने 221.08 करोड़ कमाए थे।
ये भी पढ़ें... 2026 में इन 7 फिल्मों से तमन्ना भाटिया मचाएंगी तबाही, इसमें 2 साउथ-5 बॉलीवुड मूवी
डायरेक्टर संजय गुप्ता की एक्शन थ्रिलर फिल्म काबिल 2017 में रिलीज हुई थी। यामी गौतम की इस हिट फिल्म ने 208.14 करोड़ कमाए थे।
यामी गौतम की सुपरहिट फिल्म बाला 2019 में रिलीज हुई थी। डायरेक्टर अमर कौशिक की इस सोशल कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 172 करोड़ कमाए थे।
2024 में आई यामी गौतम की हिट फिल्म आर्टिकल 370 के डायरेक्टर आदित्य सुहास थे। उस पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म ने 110.57 कमाए थे।
यामी गौतम की हिट फिल्म बदलारपुर 2015 में आई थी। डायरेक्टर श्रीराम राघवन की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने 103 कमाए थे।
यामी गौतम की फिल्म एक्शन जैक्शन 2014 में आई थी। डायरेक्टर प्रभु देवा की एक्शन फिल्म ने 88.87 करोड़ कमाए थे। मूवी डिजास्टर रही थी।
2018 में आई यामी गौतम की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू एक ड्रामा फिल्म थी, जिसे श्री नारायण सिंह ने डायरेक्ट किया था। इस फ्लॉप फिल्म 56 करोड़ कमाए थे।
ये भी पढ़ें... अजय देवगन ने 9 रीमेक मूवीज में किया काम, 6 हुई डिजास्टर- एक का आएगा 5वां पार्ट
Rakhee Jhawar