2026 में कई फिल्में रिलीज होने वाली है। इसमें रोमांटिक-कॉमेडी-हॉरर फिल्मों के साथ एक्शन मूवीज भी धमाल मचाने आ रही हैं। आपको 2026 में मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें शाहरुख खान से लेकर सनी देओल तक फिल्में शामिल हैं।
2026 में सनी देओल की मल्टी स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 रिलीज होगी। डायरेक्टर अनुराग सिंह की ये फिल्म 23 जनवरी को देखने मिलेगी। इसमें वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ सहित अन्य लीड रोल में हैं।
210
आलिया भट्ट-शरवरी वाघ की अल्फा
यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स मूवी अल्फा में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ जोरदार एक्शन मोड में दिखेंगी। फिल्म 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी।
रानी मुखर्जी एक बार फिर एक्शन मोड में लौटने के लिए तैयार है। उनकी फिल्म मर्दानी 3 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
410
सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान
फिल्म बैटल ऑफ गलवान एक वॉर ड्रामा फिल्म है, जिसमें सलमान खान जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ चित्रांगदा सिंह है। मूवी जून 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
510
कार्तिक आर्यन की नागजिला
कार्तिक आर्यन फिल्म नागजिला 14 अगस्त 2026 को रिलीज होगी। ये एक एक्शन-हॉरर फिल्म हैं। इसमें कार्तिक इच्छाधारी नाग का रोल प्ले करते नजर आएंगे।
610
शाहरुख खान की किंग
शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म किंग 2026 में रिलीज होगी। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सुहाना खान, रानी मुखर्जी, अक्षय ओबेरॉय आदि लीड रोल में हैं।
710
राम चरण की पेड्डी
साउथ स्टार राम चरण की फिल्म पेड्डी भी एक एक्शन से भरपूर फिल्म है। ये 7 मार्च 2026 को रिलीज होगी। डायरेक्टर बुची बाबू सना इस मूवी में जाह्नवी कपूर और शिवा राजकुमार लीड रोल में हैं।
810
यश की टॉक्सिक
सुपरस्टार यश की फिल्म टॉक्सिक में हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स देखने मिलेंगे। डायरेक्टर गीतू मोहनदास की ये फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी। इस फिल्म में कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, रुक्मिणी वसंत, अक्षय ओबेरॉय और सुदेव नायर लीड रोल में हैं।
910
रजनीकांत की जेलर 2
फैन्स एक बार फिर रजनीकांत को एक्शन मोड में देखेंगे। उनकी फिल्म जेलर 2 आ रही है। डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार की ये फिल्म 12 जून 2026 को रिलीज होगी। इसमें रजनीकांत के साथ मोहनलाल और राम्या कृष्णन लीड रोल में हैं।
1010
थलापति विजय की जन नायगन
साउथ एक्टर थलापति विजय की एक्शन पैक फिल्म जन नायगन 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। डायरेक्टर एच विनोथ की इस फिल्म में पूजा हेगड़े और बॉबी देओल लीड रोल में हैं।