- Home
- Entertainment
- South Cinema
- 2026 में साउथ की 9 हसीनाएं दिखाएंगी BO पर जलवा, एक की आएगी बैक टू बैक 8 फिल्में
2026 में साउथ की 9 हसीनाएं दिखाएंगी BO पर जलवा, एक की आएगी बैक टू बैक 8 फिल्में
2026 काफी धमाकेदार होने वाला है। नए साल में कई जबरदस्त और धमाका करने वाली फिल्में रिलीज होने वाली है। इसी बीच आपको साउथ एक्ट्रेसेस की 2026 में रिलीज होने वाली फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें से एक हसीना की तो 8 मूवीज आ रही हैं।

श्रीलीला
साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला इस वक्त छाई हुई हैं। ज्यादातर फिल्म मेकर्स उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहते है। 2026 में उनकी 2 फिल्में पराशक्ति और उस्ताद भगत सिंह रिलीज होगी।
रश्मिका मंदाना
2026 में रश्मिका मंदाना साउथ की एक फिल्म मायसा में नजर आएंगी। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग जारी है।
ये भी पढ़ें... 2026 की साउथ की 7 मोस्ट अवेटेड फिल्में, एक हीरो के करियर की तो आएगी आखिर मूवी
नयनतारा
साउथ हसीना नयनतारा एक ऐसी एक्ट्रेस है, जिनकी 2026 में करीब 8 फिल्में रिलीज होगी। वे डियर स्टूडेंट्स, मन शंकर वर प्रसाद गारू, टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स, मन्नानगट्टी सिंस 1960, पैट्रियोट सहित 8 फिल्मों में नजर आएंगी।
काजल अग्रवाल
साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल 2026 में एक फिल्म में नजर आएंगी। वे फिल्म आई एम गेम के दिखाई देंगी, जिसकी शूटिंग फिलहाल जारी है।
तमन्ना भाटिया
साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में से तमन्ना भाटिया 2026 में 2 फिल्मों में नजर आएंगे। वे मन शंकर वर प्रसाद गारू फिल्म के साथ वे एक अनटाइटल मूवी की शूटिंग भी कर रही हैं।
पूजा हेगड़े
पूजा हेगड़े 2026 में 3 साउथ मूवीज में नजर आएंगी। जना नायगन, कांचना 4 के अलावा एक अनटाइटल फिल्म भी उनकी झोली में है।
अनुष्का शेट्टी
साउथ की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी 2026 में सिर्फ एक मूवी में नजर आएंगी। इस फिल्म का नाम कतानार द वाइल्ड सोर्सर है, जिसकी फिलहाल शूटिंग चालू है।
तृषा कृष्णन
मोस्ट फेमस एक्ट्रेस तृषा कृष्णन 2026 में 3 फिल्मों में नजर आएंगी। इन फिल्मों के नाम करुप्पु, विश्वंभरा और राम हैं। इसमें से 2 का पोस्ट प्रोडक्शन काम चल रहा है और एक की शूटिंग जारी हैं।
श्रुति हासन
श्रुति हासन की 2026 में एक फिल्म सालार 2 आएगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरू होगी।
ये भी पढ़ें... Mahesh Babu की सिर्फ एक अपकमिंग फिल्म, जिसे देखने करना होगा 2 साल इंतजार