रानी मुखर्जी की सास पामेला चोपड़ा का 74 साल की उम्र में निधन हो गया। पामेला का इंडियन सिनेमा में बड़ा योगदान था। आइए जानते हैं कौन थीं पामला..
एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत डायरेक्टर यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का 20 अप्रैल को निधन हो गया। पामेला की तबीयत ठीक नहीं थी और वो पिछले 15 दिनों से मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट थीं। पामेला की 74 साल की उम्र में डेथ हुई। वहीं उनके यूं चले जाने से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है।
पामेला थीं मल्टी टैलेंटेड
पामेला की बात करें तो वो प्लेबैक सिंगर, फिल्म राइटर और प्रोड्यूसर थीं। पोमेला ने यश चोपड़ा की कई फिल्मों के गाने गाए हैं, जैसे 'कभी-कभी', 'मुझसे दोस्ती करोगे', आदि। इसके साथ ही उन्होंने हिट फिल्म 'कभी-कभी' की स्क्रिप्ट भी लिखी थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, राखी, शशि कपूर, वहीदा रहमान, ऋषि कपूर और नीतू कपूर लीड रोल में थे। वहीं पामेला ने 1993 में रिलीज हुई फिल्म 'आइना' को प्रोड्यूस भी किया था।
YRF की डॉक्यूमेंट्री में आखिरी बार नजर आई थीं पामेला
पामेला चोपड़ा को आखिरी बार YRF की डॉक्यूमेंट्री द रोमांटिक्स में देखा गया था। इस डॉक्यूमेंट्री में उन्होंने अपने पति और परिवार की लेगेसी के बारे में बात की थी। इस डॉक्यूमेंट्री में यश चोपड़ा की जर्नी को दिखाया गया था। साथ ही पामेला के इंडियन सिनेमा को दिए योगदान का भी ज़िक्र था।
1970 में हुई थी यश-पामेला की शादी
अब पामेला के यूं चले जाने से इंडियन सिनेमा को बड़ा लॉस हुआ है। लोग उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। आपको बता दें यश चोपड़ा और पामेला की शादी 1970 में हुई थी। दोनों के दो बेटे हैं, जिनका नाम आदित्य और उदय चोपड़ा है। आदित्य एक फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं। वहीं उदय चोपड़ा एक्टर और प्रोड्यूसर हैं।