Tiger VS Pathaan में काम करने इतनी मोटी रकम वसूल रहे सलमान-शाहरुख, पर इसमें भी फंसा है 1 बड़ा पेंच

Published : Apr 11, 2023, 04:00 PM IST
yash raj films tiger vs pathaan salman khan shahrukh khan fees revealed as per reports KPJ

सार

काफी दिनों यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कि यशराज फिल्म्स सलमान खान और शाहरुख खान को लेकर एक फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहा है, जिसका नाम है टाइगर वर्सेस पठान। इसी बीच फिल्म में काम करने के लिए सलमान-शाहरुख की फीस को लेकर हुआ है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. यशराज फिल्म्स अपने स्पाई यूनिवर्स को और बड़ा करने की कोशिश कर रहा है। और इसी को ध्यान में रखते हुए फिल्मों की घोषणा भी की जा रही है। इसी बीच खबर आई कि प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा, सलमान खान और शाहरुख खान को लेकर फिल्म टाइगर वर्सेस पठान (Tiger VS Pathaan) बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इसे यशराज की सबसे बड़ी स्पाई यूनिवर्स फिल्म माना जा रहा है, जिसका बजट करीब 300 करोड़ रुपए हैं। अब फिल्म की लीड स्टार कास्ट यानी सलमान और शाहरुख की फीस को लेकर जानकारी सामने आई है, जिसे सुनने के बाद कईयों को होश उड़ गए हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख-सलमान एक-दूसरे के साथ नहीं बल्कि खिलाफ खड़े नजर आएंगे। इसकी शूटिंग जनवरी 2024 में शुरू होगी।

इतनी फीस वसूल रहे सलमान-शाहरुख

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म टाइगर वर्सेस पठान में काम करने दोनों ही सुपरस्टार यानी सलमान-शाहरुख फीस नहीं ले रहे बल्कि प्रॉफिट का हिस्सा लेंगे। कहा जा रहा है कि दोनों ही प्रॉफिट का 40-40 परसेंट लेंगे, जबकि 20 परसेंट आदित्य चोपड़ा को जाएगा। वैस, 20 परसेंट भी कम नहीं है क्योंकि उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जबरदस्त कमाई करेंगी।

300 करोड़ के बजट में बनेगी टाइगर वर्सेस पठान

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के हिसाब से यशराज फिल्म्स टाइगर वर्सेस पठान को करीब 300 करोड़ के बजट में तैयार करेगा। इसमें दोनों ही सुपरस्टार की फीस शामिल नहीं है। दोनों ही फिल्म के प्रॉफिट में से 80 फीसदी हिस्सा लेंगे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह फिल्म पठान ने भी ज्यादा कमाई करेगी। आपको बता दें कि शाहरुख की पठान ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया था। फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में करीब 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।

सलमान-शाहरुख का वर्कफ्रंट

सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म किसी का भाी किसी जान को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है। वहीं, उनकी फिल्म टाइगर 3 दिवाली के मौके पर नवंबर में रिलीज होगी। बात शाहरुख की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्में है जवान और डंकी। जवान इसी साल जून में रिलीज हो रही है। वहीं, डंकी साल के अंत में रिलीज की जाएगी।

 

ये भी पढ़ें...

SEXY मोनालिसा ने दिखाया हुस्न का जलवा, PHOTOS देखते ही आहें भरने लगे सभी, एक बोला- आग लगा दी

'मेरा नंगा नाच किसी दिन मुझे पिटवाएगा', आखिर ऐसा क्यों बोली उर्फी जावेद, कहीं इनसे डर तो नहीं गई

तो क्या इनकी गलतफहमी दूर करने सलमान खान ने सरेआम खोले शर्ट के बटन, दिखाए अपने सिक्स पैक एब्स

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी