Year Ender 2025: धुरंधर का Fa9la गाना ही नहीं, बॉलीवुड मूवी के Moment हुए खूब वायरल

Published : Dec 20, 2025, 08:40 AM IST
akshaye khanna upcoming movies dhurandhar part 2 to drishyam 3 and more

सार

2025 में एआई के साथ-साथ बॉलीवुड मोमेंट ने भी इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया। धुरंधर का Fa9la गाना, जयदीप अहलावत का डांस, आर्यन खान की बैड्स ऑफ बॉलीवुड, महाकुंभ की मोनालिसा साल के वायरल मोमेंट्स बने।

Year Ender 2025: साल 2025 की विदाई होने जा रही है। इस साल एआई ने हर शख्स को प्रभावित किया। चैट जीपीटी ने लोगों के काम को बेहद आसान बना दिया। वहीं बॉलीवुड में तो कई ऐसे मौके आए जब इंटरनेट यूजर्स ने उन्हें हाथों हाथ लिया। ज्यादातर तो एकदम फ्रेश कंटेंट था। वहीं कुछ एक्टर ने ऐसा कुछ कर दिखाया, जिसकी किसी को उम्मीद ही नहीं थी। यहां हम कुछ ऐसे ही वायरल मोमेंटस के बारे में आपको बता रहे हैं।

Fa9la गाना

5 दिसंबर को रिलीज हुए धुरधंर मूवी जमकर कमाई कर रही है। ये फिल्म अब तक वर्ल्ड वाइड 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। तीसरा हफ्ता शुरु हो गया है, लेकिन दर्शकों की भीड़ थिएटर तक पहुंच रही है। मेकर्स को उम्मीद है कि ये मूवी भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप 10 में एंट्री कर सकती है। इस फिल्म का जो सबसे वायरल मोमेंट्स है, वो है 'Fa9la' गाना, ये अऱबी सॉन्ग अक्षय खन्ना पर पिक्चराइज किया गया है। बहरीन के रैपर द्वारा गाने को रिक्रिएट किया गया है। भले ही इसके बोल समझ नहीं आ रहे हैं। एकदस सिंपल और ऑर्डनरी डांस स्टेप किए गए हों, लेकिन दर्शकों को तो यही अदा सबसे ज्यादा पसंद आई है।

फिल्म धुरंधर के Fa9la गाने में अक्षय खन्ना के डांस मूव्स और फ्लिपराची के रैप तो मानों आग ही लगा दी। बहरीन के इस रैपर के गाने पर हर कोई अभी तक झूम रहा है, भले ही गाना समझ आए या नहीं।

ज्वेल थीफ में जयदीप अहलावत का डांस

जयदीप अहलावत बेहद संजीदा एक्टर हैं, साल 2025 में उनकी प्रतिभा निखरकर आई। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो वे शाहरुख खान की अपकमिंग मूवी किंग का भी हिस्सा हो सकते हैं। इसके अलावा अहलावत का ज्वेलथीफ मूवी में एक डांस वीडियो खूब वायरल हुआ। वो जिस तरह की अदाकारी करते हैं, किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि वे इस तरह डांस भी कर सकते हैं।

 

 बैड्स ऑफ बॉलीवुड का वायरल ट्रैक गफूर

साल 2025 में शाहरुख खान के साहबजादे आर्य़न खान अपनी वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड के लिए खूब चर्चा में रहे। वहीं इसमें गफूर गाने  ने खूब सुर्खियां बटोरी।


महाकुंभ की मोनालिसा

प्रयागराज में महाकुंभ मेले में वायरल हुई मोनालिसा की तस्वीरें काफी लंबे समय तक इंटरनेट पर छाई रहीं। उन्हें बॉलीवुड फिल्म भी ऑफर हो गई। वो अब मॉडलिंग की दुनिया में एंट्री कर गई है।

"अक्खा बॉलीवुड एक तरफ..."

आर्यन खान की वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड में राघव जुयाल भी नजर आए। इसमें उनका एक सीन बहुत वायरल हुआ। जहां वो इमरान हाशमी के बड़े फैन होने का दावा करते हुए मर्डर फिल्म का गाना गाता है, फिर कहता हैं, इमरान हाशमी एक तरफ अक्खा बॉलीवुड एक तरफ।
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सलमान खान को देख हीरो बने भाई सोहेल, फूटी किस्मत नहीं दे पाए एक भी HIT
2025 में साउथ में विलेन बन छाए ये 6 बॉलीवुड हीरो, एक तो 2 फिल्मों में दिखाया खौफ