
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से शादी की थी। हालांकि, शादी के कुछ साल बाद ही वो अलग हो गए। वहीं अब धनश्री ने रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में युजवेंद्र के बारे में बात की और उन पर कई गंभीर आरोप लगाए। ऐसे में युजवेंद्र ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात किया।
युजवेंद्र चहल ने कहा, 'मैं एक खिलाड़ी हूं और मैं धोखा नहीं देता। अगर कोई दो महीने में ही धोखा देता, तो क्या रिश्ता इतना लंबा चलता? मेरे लिए, यह चैप्टर खत्म हो चुका है। मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुका हूं, और बाकी सभी को भी आगे बढ़ना चाहिए। हमारी शादी कुल मिलाकर साढ़े चार साल चली। अगर किसी ने शुरुआत में ही धोखा दिया होता, तो हम साथ नहीं रह पाते। मैं निकल चुका हूं इस बात से। अभी भी उनका घर मेरे नाम से चल रहा है। वो ऐसा करती रह सकती हैं। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। और मुझे लग रहा है कि मैं अपनी जिंदगी के उस चैप्टर पर आखिरी बार बात कर रहा हूं।'
ये भी पढ़ें..
कौन है Ramayan के लक्ष्मण की नई नवेली बहू सारा खान, देखें 8 खूबसूरत PHOTOS
युजवेंद्र चहल ने आगे कहा, 'मैं इस चैप्टर को भुला चुका हूं। कोई कुछ भी कह देता है, और सोशल मीडिया पर चल जाता है। 100 बातें चलती हैं, लेकिन सच्चाई सिर्फ एक ही है, और जो मायने रखते हैं, वो इसे जानते हैं। मेरे लिए यह चैप्टर क्लोज्ड है। कोई कुछ कहता है और सोशल मीडिया पर यह काम करता है। सिर्फ एक ही सच्चाई है और जो मायने रखते हैं, वो इसे जानते हैं। मैं इसे फिर कभी नहीं कहना चाहता।'
आपको बता दें यह सब तब शुरू हुआ जब अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' का एक क्लिप वायरल हुआ, जिसमें कुब्रा सैत, धनश्री से चहल के बारे में पूछ रही हैं। उन्होंने पूछा, 'आपको अपने रिश्ते में कब एहसास हुआ कि, 'भई, ये नहीं चल सकता, ये गलती हो गई है अभी?' इस पर धनश्री ने जवाब दिया, 'पहले साल। मैंने उन्हें दूसरे महीने में पकड़ लिया था।'