कौन है Ramayan के लक्ष्मण की नई नवेली बहू सारा खान, देखें 8 खूबसूरत PHOTOS
टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने गुपचुप शादी कर ली है। उन्होंने एक्टर कृष पाठक के साथ रजिस्टर मैरिज की है। कृष, रामनंद सागर के धारावाहिक रामायण में लक्ष्मण का रोल करने वाले सुनील लहरी के बेटे हैं। इस मौके पर आपको सारा की कुछ खूबसूरत फोटोज दिखा रहे हैं…

कौन है सारा खान
सारा खान टीवी एक्ट्रेस हैं। उनका जन्म 6 अगस्त 1989 को भोपाल में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।
2007 में मिस भोपाल बनीं था सारा खान
सारा खान ने 2007 में मिस भोपाल का खिताब जीता था। इसके बाद उन्होंने टीवी शोज में काम करने के लिए ऑडिशन देना शुरू किए। उन्होंने सपना बाबूल का विदाई सीरियल से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। ये शो 2007 में प्रसारित हुआ था।
ये भी पढ़ें... सारा खान ने की गुपचुप शादी, Ramayan के लक्ष्मण के घर की बनी बहू, देखें PHOTOS
सारा खान के सीरियलों के नाम
सारा खान ने 2010 में विदाई सीरियल क्विट कर लिया था। वे टाइपकास्ट रोल में बंधना नहीं चाहती थीं। इसके बाद उन्होंने प्रीत से बंधी डोर राम मिलाई जोड़ी, प्यार तूने क्या किया, ससुराल सिमर का, भाग्य लक्ष्मी, दिल बोले ओबेरॉय सहित अन्य शोज में काम किया।
रियलिटी शो की कंटेस्टेंट भी रही सारा खान
सारा खान बिग बॉस 4, नच बलिए 4, जरा नचके दिखा, नच बलिए 6, कॉमेडी क्लासेस, कॉमेडी नाइट्स बचाओ, किलर कराओके अटका तो लटका, 10 का दम सहित रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।
सारा खान की फिल्में
टीवी सीरियलों के साथ सारा खान ने कई फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने सांवरिया - खाटू श्याम जी की अमर गाथा, डार्क रेनबो, तुझसे ही राबता, हमारी अधूरी कहानी, द एरा ऑफ 1990, शैला, एम3 – मिडसमर मिडनाइट मुंबई सहित अन्य फिल्मों में काम किया है।
बिग बॉस 4 के घर में की थी सारा खान ने शादी
आपको बता दें कि सारा खान ने सलमान खान के शो बिग बॉस 4 में शो के कंटेस्टेंट अली मर्चेंट से शादी की थी। हालांकि, 2010 में हुई ये शादी ज्यादा दिन नहीं चली और 2011 में दोनों ने तलाक ले लिया था।
सारा खान ने की दूसरी शादी
सारा खान ने अब दूसरी शादी कर ली है। उन्होंने धारावाहिक रामायण में लक्ष्मण का रोल करने वाले सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक से शादी की है। 6 अक्टूबर को कपल ने मुंबई में रजिस्टर मैरिज की।
दिसंबर में ग्रैंड वेडिंग करेंगे सारा खान-कृष पाठक
रिपोर्ट्स की मानें तो सारा खान और कृष पाठक इसी साल दिसंबर में एक बार फिर धूमधाम से शादी करेंगे। फिलहाल न्यूली मैरिड कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी एन्जॉय कर रहा है।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: मालती चाहर की दबंगाई, किसकी बेइज्जती करने नहीं छोड़ रही कोई मौका?