
पॉपुलर एक्ट्रेस सना खान ने साल 2020 में मुफ्ती अनस सईद से शादी के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ दी थी। शादी के बाद सना खान में जबरदस्त बदलाव आया है। ऐसे में हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जरीन खान ने अनस सईद से शादी के बाद सना के बदलाव के बारे में बात की है।
जरीन खान ने कहा, 'मैं सना को थोड़ा-बहुत जानती हूं, और अब लोग जानते हैं कि उसने धर्म को पूरी तरह अपना लिया है, लेकिन लोग यह नहीं जानते कि जब वो इंडस्ट्री का हिस्सा थीं, तब भी वो उतनी ही धार्मिक थीं। वो नियमित रूप से नमाज पढ़ती थीं, लेकिन दुर्भाग्य से ये है कि जब तक लोग किसी भी चीज का प्रूफ नहीं मिल जाता, तब तक वे उस पर विश्वास नहीं करते हैं। लोग मानते हैं कि जो महिलाएं ग्लैमरस होती हैं, वो धार्मिक नहीं हो सकती हैं, लेकिन उन्हें कैसे पता कि हम अपने पर्सनल टाइम में क्या करते हैं? आस्था आपके और ईश्वर के बीच एक बहुत ही गहरा रिश्ता है। आपको इसे लोगों को बताने की जरूरत नहीं है। सना हमेशा से धार्मिक थीं, लेकिन मौलाना साहब से शादी के बाद उन्होंने पूरी तरह से धार्मिक जीवन अपना लिया है। यह उनकी जिंदगी है, मैं उनके लिए बहुत खुश हूं।'
सना खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी एड्स में काम करके की थी। उन्होंने 50 से ज्यादा एड्स में काम किया है। इसी के साथ ही उन्होंने तमिल फिल्म 'उयिर' से फिल्मों में डेब्यू किया था। उन्होंने तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है। वहीं बॉलीवुड की बात करें तो सना ने साल 2014 में सलमान खान की फिल्म 'जय हो' से डेब्यू किया था। इसके बाद वो साल 2016 में 'वजह तुम हो' में भी नजर आईं थीं। बिग बॉस में आने के बाद सना को असली पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने अचानक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ दी और फिर साल 2020 में शादी कर ली। फ़िलहाल, उन्होंने हया बाय सना खान (फैशन ब्रांड), फेस स्पा बाय सना खान (लक्जरी ब्रांड) और हयात वेलफेयर फाउंडेशन (धर्मार्थ संगठन) लॉन्च करके बिजनेस की दुनिया में कदम रखा है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।