अवार्ड शो में Tiger Shroff ने पहने ऐसे कपड़े कि लोगों ने जमकर किया जमकर ट्रोल

Published : May 19, 2025, 03:50 PM ISTUpdated : May 19, 2025, 05:25 PM IST
tiger shroff

सार

ज़ी सिने अवॉर्ड्स में टाइगर श्रॉफ ने अपने डांस और अनोखे आउटफिट से सबको चौंका दिया। उनके स्लीवलेस, शाइनिंग टॉप ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी।

Zee Cine Awards Tiger Shroff Performance :  शनिवार 17 मई को मुंबई  में जी सिने अवॉर्ड्स 2025  आयोजित हुआ। इसमें sparkle, ग्लैमर और ढेर सारी मस्ती नजर आई। तमन्ना भाटिया, रश्मिका मंदाना, कृति सेनन, राशा थडानी, जैकलीन फर्नांडीज और कार्तिक आर्यन जैसे सितारों ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा, यह पहले से ही सितारों से भरा हुआ था, लेकिन अगर किसी एक परफॉरमेंस ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया और इंटरनेट पर भी लोगों को एंटरटेन किया तो वह टाइगर श्रॉफ की परफॉरमेंस थी।

टाइगर के डांस पर फिदा हुए फैंस

टाइगर जब नाचते हैं तो फिर किसी की परवाह नहीं करते है। उनके मूव्स में फ्लिप, किक, मूनवॉक सबकुछ नजर आता है। टाइगर ने क्लासिक गानों की हाई-एनर्जी बीट्स के साथ स्टेज पर आग लगा दी, पूरे स्टेडियम में टाइगक-टाइगर ही गूंज रहा था। हाालंकि इस बार चर्चा सिर्फ़ उसके डांस मूव्स की नहीं थी, बल्कि उन्होंने जो आउटटफिट पहना था, उस पर हर निगाह जाकर ठहर गई।

टाइगर के टॉप पर टिकी निगाहें

दरअसल टाइगर अपने बैकअप डांसर्स के साथ बेहतरीन ताल दे रहे थे, लेकिन जैसे ही लाइट का फोकस उनपर आता है, लोग चौंक जाते हैं। दरअसल टाइगर ने अपनी इस परफॉरमेंस के लिए एक साइनिंग, स्लवीलैस फिट टॉप चुना था। कोर्सेट-मीट-क्रॉप-टॉपको अच्छे तरीके से “डिज़ाइन किया गया था। जो उनके बॉडी पर एकदम फिट था। इसके साथ टाइगर ने लेदर पैंट और मैंचिंग बेल्ट भी पहना था।

 

नेटीजन्स ने किया जमकर रिेएक्ट-

ऐसे में टाइगर अपने इस लुक की वजह से ट्रोलर्स का शिकार हो गए। जहां एक ने कहा, “यह ब्लाउज़ है या टॉप?” दूसरे ने पूछा, “आपने अनन्या का ब्लाउज़ क्यों पहना है?” तीसरे न कहा- “श्रद्धा का टॉप चुरा लिया,” वहीं चौथे ने कहा “दिशा के साथ वॉर्डरोब बदल लिया।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें