कैसे दिखते थे 14 साल पहले जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के स्टार्स, देखें Then And Now लुक्स

Published : Jul 15, 2025, 06:23 PM IST

ऋतिक, कैटरीना, फरहान और बाकी सितारों का 14 साल बाद का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हैरान रह जाएंगे आप! 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के कलाकारों का Then & Now लुक देखें..

PREV
18
14 साल पहले रिलीज हुई थी जिंदगी ना मिलेगी दोबारा

साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म को रिलीज हुए 14 साल हो गए हैं। ऐसे में आइए देखते हैं उनका Then And Now लुक्स..

28
फरहान अख्तर

साल 2011 में आई फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में फरहान अख्तर ने इमरान कुरैशी का किरदार निभाया था। इमरान की भूमिका ह्यूमर और इमोशन का बेहतरीन मेल थी, जिसे फरहान ने गहराई और सहजता के साथ निभाया। इतने सालों में फरहान काफी बदल गए हैं। ऐसे में इस तस्वीर में उनका तब का और अब का लुक देखिए।

38
अभय देओल

अभय देओल ने जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (2011) में कबीर देवनारायण का किरदार निभाया था। यह किरदार कहानी का एक लीड रोल होता है। पूरी फिल्म की कहानी उसी के बैचलर ट्रिप से शुरू होती है। इस फोटो में काफी बदले हुए लग रहे हैं।

48
ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन ने फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (2011) में अर्जुन सलुजा का किरदार निभाया था। यह किरदार एक महत्वाकांक्षी, मेहनती और इमोशनल शख्स का किरदार होता है, जो जिंदगी को सिर्फ लक्ष्य और पैसे की दौड़ की तरह देखता है। इतने सालों में ऋतिक रोशन का लुक नहीं बदला है।

58
कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ ने जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (2011) में लैला का किरदार निभाया था। वो एक स्कूबा डाइविंग इंस्ट्रक्टर होती है और फिर उसका दिल ऋतिक रोशन पर आ जाता है। कैटरीना कैफ आज भी वैसी ही दिखती हैं।

68
कल्कि कोचीन

कल्कि कोचलिन ने जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में नताशा अरोड़ा का किरदार निभाया था। फिल्म में वो कबीर (अभय देओल) की मंगेतर के रूप में नजर आई हैं। 14 साल बाद कल्कि कोचीन ऐसी दिखती हैं।

78
नसीरुद्दीन शाह

नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबरा में एक छोटा, लेकिन बेहद प्रभावशाली किरदार निभाया था। उन्होंने सलमान हबीब का रोल निभाया, जो इमरान कुरैशी (फरहान अख्तर) का पिता होता है। नसीरुद्दीन शाह अब ऐसे दिखते हैं।

88
इतना था जिंदगी ना मिलेगी दोबरा का बजट

आपको बता दें जिंदगी ना मिलेगी दोबरा 45 करोड़ के बजट में बनी थी। वहीं इस फिल्म ने 108 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Read more Photos on

Recommended Stories