सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 तहलका मचाने के लिए तैयार है। डायरेक्टर अनुराग सिंह की फिल्म 23 जनवरी को रिलीज हो रही है। लोग इसे देखने के लिए क्रेजी हो रहे हैं। इसी बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग भी धड़ल्ले से हो रही है और ताबड़तोड़ टिकिट बिक रहे हैं।
सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 को देखने के लिए लोग दीवाने हो रहे है। इसका अंदाज फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखकर लगाया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के टिकिट की बिक्री धड़ाधड़ हो रही है और इसने एडवांस बुकिंग से करोड़ों कमा लिए है।
26
बॉर्डर 2 के कितने टिकिट बिके
sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 के लिए अभी तक हिंदी 2डी फॉर्मेट में 105966 टिकिटों की बिक्री हो चुकी है। वहीं, अभी मूवी रिलीज को 2 दिन बाकी है और ट्रेड एनालिस्ट्स का मनाना है कि इस आंकड़े में अभी और इजाफा होने की गुंजाइश है।
सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 ने एडवांस बुकिंग में शानदार कमाई कर ली है। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो बिना ब्लॉक सीटों के प्री टिकट सेल में अब तक 3.34 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, ब्लॉक सीटों के साथ इसकी एडवांस बुकिंग से 6.63 करोड़ की कमाई हो चुकी है।
46
बॉर्डर 2 ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा रिकॉर्ड
बॉर्डर 2 मे रिलीज से दो दिन पहले ही एडवांस बुकिंग से हुई कमाई ने सनी देओल की फिल्म जाट के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है। जाट ने एडवांस बुकिंग में 2.4 करोड़ कमाए थे। हालांकि,फिल्म सनी की गदर 2 से पीछे चल रही है, जिसने एडवांस बुकिंग में 17.60 करोड़ की कमाई की थी।
56
बॉर्डर 2 के बारे में
बॉर्डर 2 के डायरेक्टर अनुराग सिंह है। वहीं, इसे जेपी दत्ता, निधि दत्ता भूषण कुमार और किशन कुमार ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के साथ मोना सिंह, आन्या सिंह, सोनम बाजवा और मेधा राणा लीड रोल में हैं। इसका बजट 150-250 करोड़ बताया जा रहा है।
66
बॉर्डर का सीक्वल है बॉर्डर 2
आपको बता दें कि सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 1997 में आई फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। बॉर्डर को जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था और ये मल्टी स्टारर फिल्म थी, जो साल की सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी। इस मूवी में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी और कुलभूषण खरबंदा के साथ तब्बू, पूजा भट्ट, राखी गुलज़ार, शरबानी मुखर्जी, सपना बेदी लीड रोल में थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।