- Home
- Entertainment
- सनी देओल की 1997 वाली बॉर्डर को रिजेक्ट करने वाले 12 स्टार्स कौन? जानें एक-एक के बारे में
सनी देओल की 1997 वाली बॉर्डर को रिजेक्ट करने वाले 12 स्टार्स कौन? जानें एक-एक के बारे में
सनी देओल की बॉर्डर 2 रिलीज के लिए तैयार है और लोग इसे देखने के लिए उतावले हो रहे हैं। बता दें कि फिल्म 23 जनवरी को रिलीज हो रही हैं। इस फिल्म की रिलीज के साथ 1997 में आई फिल्म बॉर्डर भी ट्रेंड कर रही हैं। जानते हैं इससे जुड़ा एक सबसे बड़ा फैक्ट…

सनी देओल की फिल्म बॉर्डर
सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 1997 में रिलीज हुई थी। फिल्म के राइटर-डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जेपी दत्ता थे। ये एक वॉर ड्रामा एक्शन थ्रिलर मल्टी स्टारर फिल्म थी, जिसे जेपी दत्ता फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया था।
कब रिलीज हुई थी बॉर्डर
डायरेक्टर जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर 13 जून 1997 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज के साथ शानदार रिस्पॉन्स मिला था। ये 1997 में की सबसे कमाऊ फिल्म थी। 12 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने 66.70 करोड़ कमाए थे।
ये भी पढ़ें... सनी देओल की पहली हीरोइन कौन, जिसे अब पहचानना भी मुश्किल, जानें कहां-क्या कर रही?
बॉर्डर को 12 स्टार्स ने रिजेक्ट किया था
कम ही लोग जानते है कि 1997 में आई फिल्म बॉर्डर को 12 स्टार्स ने रिजेक्ट किया था। फिल्म के लिए सनी देओल तो पहली थे, लेकिन जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना और तब्बू का रोल पहले 12 स्टार्स को ऑफर हुआ था और सभी ने इसे ठुकरा दिया था।
बॉर्डर रिजेक्ट करने वाले स्टार्स कौन?
आपको बता दें बॉर्डर में जैकी श्रॉफ वाला रोल पहले संजय दत्त को ऑफर हुआ था, लेकिन जेल में होने के कारण वे फिल्म नहीं कर पाए। सुनील शेट्टी वाला रोल संजय कपूर और अरमान कोहली को ऑफर हुआ था। वहीं, अक्षय खन्ना वाला रोल अजय देवगन, सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार और सैफ अली खान को ऑफर हुआ था और सभी ने मना कर दिया था।
तब्बू नहीं थी बॉर्डर के लिए पहली पसंद
फिल्म बॉर्डर में सनी देओल की पत्नी का रोल तब्बू ने निभाया था, लेकिन वे इस मूवी के लिए पहली पसंद नहीं थी। पहले ये किरदार जूही चावला और मनीषा कोइराला को ऑफिस हुआ था। सोनाली बेंद्रे ने एक रोल ठुकरा दिया था। सुदेश बेरी वाला रोल आसिफ शेख को ऑफर हुआ था।
फिल्म बॉर्डर 2 के बारे में
डायरेक्टर अनुराग सिंह की फिल्म बॉर्डर 2 गणतंत्र दिवस के मौके पर 23 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में सनी देओल, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, मोना सिंह, मेधा राणा, आन्या सिंह, सोनम बाजवा, अनुराग अरोड़ा, परमवीर चीमा, गुनित संधू, संजीव चोपड़ा, हरदीप गिल लीड रोल में हैं। मूवी को 150-250 करोड़ के बजट में बनाया गया है।
ये भी पढ़ें... सनी देओल की Border 2 के साथ मिलने वाले हैं 2 बड़े सरप्राइज, जमकर मचेगा गदर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।