Border 2 Advance Booking Day 9: टिकट खिड़की पर सनी देओल की दबंगई

Published : Jan 31, 2026, 01:55 PM IST

सनी देओल की बॉर्डर 2 का जलवा अभी भी बरकरार है। बता दें कि फिल्म की रिलीज को 9 दिन हो गए हैं और दर्शकों में अभी भी इसे देखने की होड़ लगी हुई है। इसी बीच फिल्म के 9वें दिन की एडवांस बुकिंग की डिटेल सामने आई है। सामने आया आंकड़ा काफी चौंकाने वाला है। 

PREV
16
सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2

सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 गणतंत्र दिवस के मौके पर 23 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज के साथ ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला। दर्शकों के साथ क्रिटिक्स ने भी इसे जबरदस्त रिव्यू मिले और यही वजह है कि ये अभी भी बॉक्स ऑफिस पर डटकर खड़ी हैं।

26
फिल्म बॉर्डर की एडवांस बुकिंग

सनी देओल और उनकी फिल्म बॉर्डर 2 टिकट काउंटर पर धूम मचा रही है। दरअसल, बॉर्डर 2 की गूंज और भी तेज हो रही है। पहले हफ्ते की शानदार कमाई के बाद, इस वॉर ड्रामा फिल्म ने दूसरे शनिवार के शो के लिए भी जबरदस्त टिकट बिक्री हुई।

ये भी पढ़ें... Border 3: किस वॉर पर बनेगी बॉर्डर 3-क्या होगी कहानी, सनी देओल के साथ कौन-कौन होगा?

36
कितनी हुई बॉर्डर 2 की एडवांस बुकिंग

बॉर्डर 2 का जलवा नौवें दिन भी जारी है। खबरों की मानें तो दूसरे शनिवार को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई होने की उम्मीद है। फिल्म के प्रति दीवानगी ने 31 जनवरी को BookMyShow पर जबरदस्त उछाल लाया। फिल्म के 49,000 टिकट बिके, जो शुक्रवार को बिके 26,000 टिकटों की तुलना में दोगुने हैं।

46
बॉर्डर 2 की टोटल टिकटों की बिक्री कितनी

31 जनवरी यानी दूसरे शनिवार को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक के आंकड़ों पर नजर डालें, तो बॉर्डर 2 के 65,000 टिकट बिक चुके हैं। इसमें शुक्रवार के मुकाबले 75% बढ़ोतरी देखने को मिली है। ये टिकट बिक्री शाम तक के शो के लिए है।

56
बॉर्डर 2 का कलेक्शन

सनी देओल की बॉर्डर 2 ने 8 दिन में इंडिया में नेट 235 करोड़ कमा लिए हैं। वहीं, इसका ग्रास कलेक्शन 281.25 करोड़ हो गया है। ओवरसीज में इसने 41.75 करोड़ कमा लिए है। वहीं, वर्ल्डवाइड इसने 323 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

66
बॉर्डर 2 बजट और स्टारकास्ट

डायरेक्टर अनुराग सिंह ने फिल्म बॉर्डर 2 को 275 करोड़ के बजट में तैयार किया है। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, मोना सिंह,  सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा लीड रोल में हैं। इसे भूषण कुमार, किशन कुमार, जोपी दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है।

ये भी पढ़ें... सनी देओल की 8 सबसे लो बजट फिल्में, हर एक रही ब्लॉकबस्टर-2 के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories