Border 3: किस वॉर पर बनेगी बॉर्डर 3-क्या होगी कहानी, सनी देओल के साथ कौन-कौन होगा?
सनी देओल की बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाका कर रही है। फिल्म कमाई भी जबरदस्त कर रही है। ये देश के साथ विदेशों में भी गदर कर रही है। इसी बीच इसके तीसरे पार्ट यानी बॉर्डर 3 से जुड़ी कुछ ताजा जानकारी सामने आई हैं। फैन्स इसे सुनकर क्रेजी हो रहे हैं।

सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 3
सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 जहां बॉक्स ऑफिस धमाल कर रही हैं, वहीं इसके तीसरे पार्ट को लेकर भी हल्ला होना शुरू हो गया है। बता दें कि जब से बॉर्डर 3 को लेकर खबर आई, तभी से फैन्स इसके बारे में और ज्यादा जानने को बेताब हैं।
फिल्म बॉर्डर 3 की क्या होगी कहानी
बॉर्डर 2 के बाद अब बॉर्डर 3 की चर्चा हो रही है। इसी बीच बॉर्डर 3 की कहानी को लेकर अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉर्डर की तीसरी किस्त की कहानी ऑपरेशन सिंदूर पर बेस्ड हो सकती है। बता दें कि पहलाग हमले के बाद भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था और आतंकवादियों के ठिकाने को निशाना बनाया गया था। हालांकि, मेकर्स की तरफ अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें... Border 2 की दहाड़, सनी देओल की फिल्म ने 2025 की 2 धुरंधर फिल्मों का ऐसे तोड़ा गुरूर
फिल्म बॉर्डर 3 की कैसी होगी स्टार कास्ट
हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉर्डर 2 के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अनुराग सिंह ने बॉर्डर 3 बनाने को लेकर हिंट दिया था। खबरों की मानें तो बॉर्डर 3 में सनी देओल तो होंगे ही, लेकिन अन्य स्टार कास्ट में कौन-कौन शामिल होगा इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।
बॉर्डर का सीक्वल है बॉर्डर 2
आपको बता दें कि बॉर्डर 2 1997 में आई फिल्म बॉर्डर का सीक्वल हैं। डायरेक्टर जेपी दत्ता की ये वॉर ड्रामा मल्टी स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। 12 करोड़ में बनी इस मूवी ने 66 करोड़ से ज्यादा कमाए थे।
बॉर्डर 2 का कलेक्शन
बॉर्डर 2 के कलेक्शन की बात करें तो इसकी रिलीज को 8 दिन हो गए हैं। बॉर्डर 2 ने आठवें दिन 9.27 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 233.52 करोड़ कमाए हैं। वर्ल्डवाइड इसने 328.27 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
ये भी पढ़ें... Border 2 Day 8 Collection: सनी देओल की फिल्म दूसरे शुक्रवार ही हांफी! 8वें दिन की बस इतनी कमाई
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।