- Home
- Entertainment
- Border 2 की दहाड़, सनी देओल की फिल्म ने 2025 की 2 धुरंधर फिल्मों का ऐसे तोड़ा गुरूर
Border 2 की दहाड़, सनी देओल की फिल्म ने 2025 की 2 धुरंधर फिल्मों का ऐसे तोड़ा गुरूर
सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 लगातार जोरदार कमाई कर रही है। फिल्म का धमाका अभी भी कम नहीं हुआ है। बता दें कि डायरेक्टर अनुराग सिंह की फिल्म का पहले वीकेंड का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। इस आंकड़े के साथ भी फिल्म ने कई नए रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

सनी देओल की बॉर्डर 2 का धमाका
सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 का जलवा अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बना हुआ है। फिल्म की रिलीज को हफ्ताभर पूरा हो गया है। इसी बीच ताजा जानकारी की मानें का मानें तो सनी की मूवी ने पहले वीकेंड कुछ नए रिकॉर्ड बनाए हैं।
बॉर्डर 2 का कलेक्शन
सनी देओल की मल्टी स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 ने अपने पहले वीकेंड इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट 224.25 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म ने सातवें दिन 11.25 करोड़ का कारोबार किया था। बता दें कि फिल्म की कमाई में गिरावट जरूर आई है, लेकिन इसका जलवा कम नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें... Mardaani 3 Day 1 Prediction: बॉर्डर 2 की आंधी में फंसेगी या फटेगी मर्दानी 3? कितनी होगी कमाई
बॉर्डर 2 वर्ल्डवाइड कलेक्शन
डायरेक्टर अनुराग सिंह की फिल्म बॉर्डर 2 ने इंडिया में ग्रास 268.50 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं, इसने ओवरसीस में 41 करोड़ कमा लिए है। फिल्म के वर्ल्डवााइड कलेक्शन की बात करें तो ये 3328.27 करोड़ पहुंच गया है।
बॉर्डर 2 ने तोड़ा 2025 की 2 फिल्मों में गुरूर
बॉर्डर 2 ने अपने पहले वीकेंड 224.25 करोड़ का तगड़ा बिजनेस किया। इस आंकड़े के साथ सनी देओल की फिल्म ने 2025 की 2 धांसू फिल्में छावा और धुरंधर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आइए, जानते हैं इन रिकॉर्ड के बारे में।
विक्की कौशल की फिल्म छावा
2025 में आई विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया। फिल्म ने 797.34 करोड़ कमाए। वहीं, छावा की फर्स्ट वीक की कमाई 219 करोड़ थी और ये बॉर्डर 2 की पहली वीक की कमाई से काफी कम है।
रणवीर सिंह की धुरंधर
2025 की सबसे कमाऊ रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने 1338.68 करोड़ का धांसू बिजनेस किया। हालांकि, एक मामले में ये भी बॉर्डर 2 से पीछे रह गई। बता दें कि पहले वीकेंड कलेक्शन के मामले में धुरंधर, बॉर्डर 2 से पीछे है। धुरंधर ने पहले वीकेंड 207 करोड़ कमाए थे।
बॉर्डर 2 ने इन फिल्मों को भी दी मात
आपको बता दें कि पहले वीकेंड कमाई के मामले में सनी देओल की बॉर्डर 2 ने टाइगर जिंदा है (201.04 करोड़), संजू (202.51 करोड़), दंगल (197.54 करोड़), धूम 3 (188.99 करोड़), बजरंगी भाईजान (184.62 करोड़), पीके (183.09 करोड़), टाइगर 3 (183 करोड़) को भी मात दी।
ये भी पढ़ें... Priyadarshan की वो 6 लोट-पोट करने वाली हिंदी कॉमेडी फिल्में, इसमें 4 साउथ रीमेक
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।