- Home
- Entertainment
- Mardaani 3 Day 1 Prediction: बॉर्डर 2 की आंधी में फंसेगी या फटेगी मर्दानी 3? कितनी होगी कमाई
Mardaani 3 Day 1 Prediction: बॉर्डर 2 की आंधी में फंसेगी या फटेगी मर्दानी 3? कितनी होगी कमाई
रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 3 शुक्रवार को रिलीज हुई। ये एक क्राइम एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसके ट्रेलर की खूब चर्चा हुई था। अब सवाल उठ रहा है कि क्या ये मूवी बॉर्डर 2 की आंंधी के बीच खुद को संभाल पाएगी और बॉक्स ऑफिस पर कितना जलवा दिखा पाएगी।

रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 3
रानी मुखर्जी की मोस्ट अवेटेड फिल्म मर्दानी 3 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को देखने के लिए फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे। मूवी को अभिराज मीनावाला ने डायरेक्ट किया है।
मर्दानी 3 को बॉर्डर 2 से टक्कर
आपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 कब्जा जमाए बैठी है। ऐसे में रिलीज हुई रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 3 को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या वो सर्वाइव कर पाएगी। बता दें कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा है।
मर्दानी 3 की कितनी हुई एडवांस बुकिंग?
मर्दानी 3 के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इसके बाद से इसे लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिला। वहीं, फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो ये काफी देर से शुरू हुआ। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो मर्दानी 3 की पहले दिन के लिए 39 हजार 56 टिकिट बिके। फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ब्लॉक सीटों के बिना 1.16 करोड़ की कमाई की, जबकि ब्लॉक सीटों के साथ इसने प्री टिकिट सेल में 2.33 करोड़ के करीब रही।
मर्दानी 3 की कितनी होगी ओपनिंग डे कमाई?
मर्दानी 3 के लिए अच्छी बात ये है कि ये फिल्म भारी भरकम लागत में नहीं बनाई गई है। हालांकि इसकी लागत मर्दानी 2 से 2 गुना ज्यादा है। पहली दोनों मर्दानी फ्रेंचाइजी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया था। एडवांस बुकिंग को देखकर कहा जा रहा है कि मर्दानी 3 लगभग 3 से 3.50 करोड़ से अपना खाता खोल सकती है।
मर्दानी 3 के बारे में
मर्दानी 3 का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है। फिल्म में रानी मुखर्जी, मल्लिका प्रसाद, जानकी बोदीवाला, मिखाइल यावलकर लीड रोल में हैं। ये मर्दानी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। खबरों की मानें तो इसे 75 करोड़ के बजट में बनाया गया है।
3 साल बाद रानी मुखर्जी का स्क्रीन पर कमबैक
रानी मुखर्जी मर्दानी 3 से तकरीबन 3 साल बाद स्क्रीन पर कमबैक कर रही है। वे आखिरी बार 2023 में आई फिल्म मिसेस चटर्जी वर्सेस नॉर्वे में नजर आई थीं। इस मूवी के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।