Border 2 Cast Educational Qualification: कोई 10वीं पास तो कोई आया यूके से पढ़कर

Published : Jan 22, 2026, 01:15 PM IST

सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 की हल्ला चारों तरफ देखने को मिल रहा है। डायरेक्टर अनुराग सिंह की ये फिल्म 23 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसी बीच आपको फिल्म की स्टार कास्ट की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं।

PREV
18
बॉर्डर 2 की स्टार कास्ट कितनी पढ़ी लिखी?

डायरेक्टर अनुराग सिंह की मल्टी स्टारर वॉर ड्रामा फिल्म को देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड हैं। सनी देओल एक बार फिर अपनी वॉर ड्रामा से तहलका मचाने आ रहे हैं। इसी मौके पर जानते हैं फिल्म की स्टार कास्ट कितनी पढ़ी लिखी है...

28
सनी देओल

सनी देओल ने मुंबई के सेक्रेड हार्ट बॉयज हाई स्कूल से पढ़ाई की। फिर राम निरंजन आनंदीलाल पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया, जिसके बाद इंग्लैंड के ओल्ड रैप थिएटर से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली।

ये भी पढ़ें... Sunny Deol ने बॉर्डर में लड़ी थी लोंगेवाला जंग, अब बॉर्डर 2 में कौन सी लड़ाई लड़ेंगे?

38
वरुण धवन

वरुण धवन ने अपनी प्रइमरी एजुकेशन मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से प्राप्त की और बाद में एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से एचएससी की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने यूनाइटेड किंगडम के नॉटिंघम ट्रेंट विश्वविद्यालय से बिजनेस स्टडीज में डिग्री हासिल की है।

48
अहान शेट्टी

अहान शेट्टी ने अपनी स्कूली शिक्षा अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से पूरी की और अमेरिका के एक विश्वविद्यालय से एक्टिंग और फिल्म निर्माण में उच्च शिक्षा प्राप्त की। बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले उन्होंने अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी में ट्रेनिंग।

58
दिलजीत दोसांझ

दिलजीत दोसांझ ने लुधियाना में गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। खबरों की मानें तो उन्होंने आलमनार पब्लिक स्कूल से दसवीं कक्षा की परीक्षा पास की। दसवीं के बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई करने की बजाए संगीत में अपना करियर बनाया।

68
मोना सिंह

मोना सिंह ने पुणे के सेंट मीरा कॉलेज फॉर गर्ल्स से बैचलर ऑफ कॉमर्स किया। इससे पहले उन्होंने नागपुर के केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई की।

78
सोनम बाजवा

सोनम बाजवा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के बाद अपने फिल्मी सपने को साकार करने के लिए मुंबई का रुख किया। उन्होंने फैमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया और फिर एयर होस्टेस बनीं, लेकिन बाद में एक्टिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंने ये नौकरी छोड़ दी।

88
आन्या सिंह

आन्या सिंह ने अजमेर के मायो कॉलेज गर्ल्स स्कूल से पढ़ाई। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के वेंकटेश्वर कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। इसके अलावा उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से बिजनेस और फाइनेंस में मास्टर डिग्री हासिल की है।

ये भी पढ़ें... सनी देओल की कितनी नेटवर्थ, देश-विदेश में आलीशान बंगले-गैराज में खड़ी में महंगी कारें

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories