- Home
- Entertainment
- सनी देओल की कितनी नेटवर्थ, देश-विदेश में आलीशान बंगले-गैराज में खड़ी में महंगी कारें
सनी देओल की कितनी नेटवर्थ, देश-विदेश में आलीशान बंगले-गैराज में खड़ी में महंगी कारें
सनी देओल फिलहाल अपनी फिल्म बॉर्डर 2 की वजह से लाइमलाइट में बने हुए हैं। इस मूवी की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और फैन्स इसे देखने के लिए बेताब है। इस मूवी को देखने से पहले आपको सनी के नेटवर्थ, प्रॉपर्टी और कार कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं।

बॉर्डर 2 की वजह से सुर्खियों में सनी देओल
डायरेक्टर अनुराग सिंह की फिल्म बॉर्डर 2 जो 23 जनवरी को रिलीज हो रही है, उसकी वजह से सनी देओल सबसे ज्यादा लाइमलाइट में बने हुए हैं। मूवी में वे लीड रोल प्ले कर रहे हैं। बता दें कि ये एक वॉर ड्रामा फिल्म है, जिसे 150-250 करोड़ के बजट मे बनाया गया है।
सनी देओल की संपत्ति
सनी देओल बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं। बात उनकी संपत्ति की करें तो वे करोड़ों के मालिक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास तकरीबन 130 करोड़ के संपत्ति है।
ये भी पढ़ें... सनी देओल की 1997 वाली बॉर्डर को रिजेक्ट करने वाले 12 स्टार्स कौन? जानें एक-एक के बारे में
कहां से करते हैं सनी देओल तगड़ी कमाई
खबरों की मानें तो सनी देओल की ज्यादातर कमाई फिल्मों के जरिए होती है। वे एक मूवी में काम करने 50 करोड़ फीस चार्ज करते हैं। वहीं, वे ब्रांड एंडोर्समेंट, निजी निवेश और प्रोडक्शन हाउस विजेता फिल्म्स से भी मोटी कमाई करते हैं।
सनी देओल की प्रॉपर्टी
सनी देओल की प्रॉपर्टी की बात करें तो मुंबई में उनके कई शानदार घर हैं। विले पार्ले में एक बंगला है, जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ है। जुहू में भी एक बंगला है, जिसकी कीमत 60 करोड़ है। मालाबार हिल के पॉश इलाके में एक घर और ओशिवारा में 1000 स्क्वेयर फीट का अपार्टमेंट, जिसकी कीमत 2 करोड़ है। इंग्लैंड में भी एक प्रॉपर्टी है।
सनी देओल कार कलेक्शन
सनी देओल के पास कई शानदार लग्जरी कारें हैं। उनके पास ऑडी A8L, लैंड रोवर डिफेंडर 110 (2.11 करोड़), रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी (2.99 करोड़), मर्सिडीज-बेंज SL500 और पोर्श 911 GT3 (2.7 करोड़) जैसी महंगी गाड़ियां हैं।
सनी देओल की फैमिली
सनी देओल की फैमिली की बात करें तो उनकी शादी 1984 में पूजा से हुई थी। कपल के 2 बेटे करण और राजवीर देओल हैं। दोनों बेटे फिल्मों में किस्मत आजमा चुके हैं, लेकिन सफलता हासिल नहीं कर पाए। वहीं, उनकी बहू दृशा आचार्य है, जो फिल्मी खानदान से है। दृशा मशहूर फिल्म निर्माता बिमल रॉय की परपोती हैं।
सनी देओल की डेब्यू फिल्म
सनी देओल ने 1983 में आई फिल्म बेताब से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। उनकी डेब्यू फिल्म सुपरहिट रही थी। सनी ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है। उन्होंने घायल, डर, दामिनी, जीत, जिद्दी, घातक, गदर एक प्रेम कथा, चालबाज, बॉर्डर, त्रिदेव, नगिना, नरसिम्हा सहित कई फिल्मों में काम किया है। उन्हें 2 बार नेशनल अवॉर्ड भी मिला है।
ये भी पढ़ें... सनी देओल की पहली हीरोइन कौन, जिसे अब पहचानना भी मुश्किल, जानें कहां-क्या कर रही?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।