Border 2 में कौन हैं वो 14 एक्टर, जो पाकिस्तानी बन सनी देओल और उनकी सेना से भिड़े

Published : Jan 24, 2026, 12:16 PM IST

सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बैकड्रॉप पर बनी है। क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में पाकिस्तानी बनकर सनी देओल और उनकी सेना से भिड़ने वाले 14 एक्टर्स कौन हैं? चलिए आपको बताते हैं इन एक्टर्स के बारे में...

PREV
16
1.एक्टर : वकार शेख (ऊपर तस्वीर में बाएं)

किरदार : पाकिस्तानी कर्नल खालिद

वकार शेख टीवी एक्टर हैं, जिन्होंने 'ओम नमः शिवाय', 'क़ुबूल है' और 'अनुपमा' जैसे सीरियल्स में दिख चुके हैं। वे 'सरबजीत' और 'साइलेंस' (फिल्म फ्रेंचाइजी) जैसी फिल्मों का हिस्सा भी रहे हैं।

2.एक्टर : करण मान (ऊपर तस्वीर में दाएं)

किरदार : पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर

करण मान फिल्मों, टीवी और OTT की एक्टर हैं। उन्हें सलमान खान स्टारर 'ट्यूबलाइट' जैसी फिल्मों के अलावा नेटफ्लिक्स की 'सारे जहां से अच्छा' और प्राइम वीडियो की 'फर्जी' जैसी सीरीज में भी देखा जा चुका है।

यह भी पढ़ें :Border 2 में सनी देओल के 7 धुरंधर डायलॉग, सुनकर हो जाते हैं रोंगटे खड़े

26
3. एक्टर : हरि ओम कालरा (ऊपर तस्वीर में बाएं)

किरदार : लेफ्टिनेंट जनरल शेर खान

हरि ओम कालरा टीवी औउर बॉलीवुड के एक्टर हैं, जिन्हें 'दो चुटकी सिंदूर', 'बाल शिव' और 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' जैसे सीरियल्स और 'सम्राट पृथ्वीराज', 'एनिमल' और 'योद्धा' जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है।

4. एक्टर : सौम्यार्क गुप्ता (ऊपर तस्वीर में दाएं)

किरदार : अब्दुल हमीद खान

सौम्यार्क टीवी और फिल्मों के एक्टर हैं। उन्हें 'गन्स एंड गुलाब्स' जैसी सीरीज और 'सुपारी' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।

36
5. एक्टर : करण छिब्बर(ऊपर तस्वीर में बाएं)

किरदार : मुज़फ्फर हसन

करण को खासतौर पर OTT प्रोजेक्ट्स के लिए जाना जाता है। वे 'पाताल लोक', 'गिल्टी माइंड्स' और 'कोहरा' जैसी सीरीज में दिखे हैं। वे फिल्म 'अपूर्वा' का भी हिस्सा रहे हैं।

6. एक्टर : अजय मेहरा(ऊपर तस्वीर में दाएं)

किरदार : ज़फर अहमद चौधरी

अजय मेहरा फिल्मों, टीवी शोज और वेबसीरीज में काम करते हैं। उन्हें 'जादूगर' जैसी फिल्मों, 'कसम तेरे प्यार की' जैसे टीवी शोज और 'द फैमिली मैन' जैसी सीरीज में देखा जा चुका है।

यह भी पढ़ें : Border 2 Day 1 Collection: सनी देओल की फिल्म की बंपर ओपनिंग, पहले दिन कमाए इतने करोड़

46
7. एक्टर : मधुर अरोड़ा (ऊपर तस्वीर में बाएं)

किरदार : जनरल याहया खान

मधुर अरोड़ा फिल्मों, टीवी शोज और OTT के एक्टर हैं। उन्हें 'हिट : द फर्स्ट केस', 'गोल्ड' और 'ढिशूम' जैसी फिल्मों, 'अनदेखी' और 'गोरमाइंट' जैसी सीरीज और 'सावधान इंडिया' जैसे टीवी शोज में नज़र आ चुके हैं।

8. एक्टर : उज्वल गौराहा (ऊपर तस्वीर में मध्य)

किरदार : शमशीर खान

बॉलीवुड और टीवी एक्टर उज्वल गौराहा को 'शेरशाह' और 'ज्वैल थीफ : द हाइस्ट बिगिन्स' जैसी फिल्मों और 'सूर्यपुत्र कर्ण' जैसे सीरियल्स में देखा जा चुका है।

9. एक्टर : इमरान फारूक (ऊपर तस्वीर में दाएं)

किरदार : रशीद

इमरान फारूक बॉलीवुड और OTT के एक्टर हैं। उन्हें पहले 'IB71' और 'तेजस' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। वे 'बॉम्बे माय बिलव्ड' जैसी सीरीज में भी दिखाई दिए हैं।

56
10. एक्टर : शाहिद लतीफ़ (ऊपर तस्वीर में बाएं)

किरदार : पाक हैंगर कप्तान

शाहिद लतीफ़ बॉलीवुड एक्टर हैं, जिन्होंने पहले 'डंकी', 'टाइगर 3' और 'कठपुतली' जैसी फिल्मों में काम किया है। वे 'द फ्रीलांसर' और 'मुंबई डायरीज' जैसी वेब सीरीज में भी नज़र आए हैं।

11. एक्टर : गौरव पुरी (ऊपर तस्वीर में मध्य)

किरदार : पाक हैंगर सेलर

गौरव पुरी टीवी एक्टर हैं। उन्हें टीवी पर 'कभी कभी इत्तेफाक से' और 'मेहंदी है रचने वाली' जैसे सीरियल्स में देखा जा चुका है।

12. एक्टर : बहजाद खान (ऊपर तस्वीर में दाएं)

किरदार : पाकिस्तानी स्काउट लीडर

बहजाद खान बॉलीवुड, टीवी और OTT के एक्टर हैं। उन्हें 'फाइटर', 'द गांधी मर्डर' जैसी फिल्मों और 'हर युग में आएगा एक अर्जुन' जैसे सीरियल्स में देखा जा चुका है।

66
13. एक्टर : अली हसन (ऊपर तस्वीर में बाएं)

किरदार : लेफ्टिनेंट कर्नल ज़हीर खान

अली हसन का पूरा नाम अली हसन तुराबी है। वे टीवी और बॉलीवुड एक्टर हैं। उन्होंने 'क्या हादसा क्या हकीकत', 'कहानी घर घर की' और 'शिव शक्ति : तप त्याग तांडव' जैसे सीरियल्स में काम किया है। वे 'गज गामिनी' और 'कृष्णा कॉटेज' जैसी फिल्मों का हिस्सा भी रहे हैं।

14. एक्टर : अली मुग़ल (ऊपर तस्वीर में दाएं)

किरदार : पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर अकरम खान

अली मुग़ल बॉलीवुड, OTT और टीवी के एक्टर हैं। वे 'टब्बर', 'ताजा खबर' और 'तनाव' जैसी सीरीज में दिख चुके हैं। उन्होंने 'तेजस' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories