
नई दिल्ली. संशोधित नागरिकता कानून पर देशभर में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। इस बीच लिरिक्स राइट और कॉमेडियन वरुण ग्रोवर ने एक कविता लिखी है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। स्टैंड-अप कॉमेडियन का ये वीडियो ट्विटर पर छाया हुआ है जिसमें वह कह रहे हैं कागज नहीं दिखाएंगे.......।
वरूण ने संशोधित नागरिकता कानून पर एक कविता लिखी है जिस्का शीर्षक है कागज नहीं दिखाएंगे। इस कविता को उन्होंने खुद पढ़ा है जिसका वीडियो नेटिजन्स काफी पसंद कर रहे हैं। पूरे देश में सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट यानी सीएए और NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कई सारे सेलिब्रिटिज ने खुलकर इस एक्ट का विरोध किया है तो कुछ समर्थन में भी आए हैं।
वरुण की ये कविता भी सीएए से संबंधित है। वह कविता में भारतीय होने के नाते अपने सबूत न पेश करने की बाद कह रहे हैं। इस वीडियो को सैकड़ों लोगों ने शेयर किया है। आप भी देखिए-
वरूण उड़ता पंजाब, मसान, रमन राघव, फैन, दम लगा के हइशा जैसी करीब 15 फिल्मों के गाने लिख चुके हैं। गैंग्स ऑफ वासेपुर के डॉयलाग्स और सेक्रेड गेम्स की स्क्रिप्ट भी इन्होंने ही लिखी है। अपने शोज और ओपिनियन के कारण वह हमेशा चर्चा में रहते हैं।
बता दें कि आम लोगों के साथ-साथ सेलिबिट्रीज ने भी एक्ट का विरोध कर रहे हैं। इसमें फरहान अख्तर, स्वरा भास्कर, अनुराग कश्यप, कबीर खान, हुमा कुरैशी, सुशात सिंह, ज़ोया अख्तर जैसे और भी सेल्बस शामिल हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।