धर्मेंद्र के 60Cr के बंगले में हो रही तोड़-फोड़! आखिर क्या है माजरा-पढ़ें डिटेल

Published : Jan 18, 2026, 03:49 PM IST

धर्मेंद्र को गुजरे 2 महीने से ज्यादा हो गए हैं। अब उनके जुहू वाले बंगले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो उनके इस बंगले में तोड़-फोड़ का काम चल रहा है। ऐसे क्यों हो रहा है ये जानने के लिए फैन्स उत्सुक हैं।

PREV
17
धर्मेंद्र का आलीशान बंगला

आपको बता दें कि धर्मेंद्र का आलीशान बंगला जुहू मुंबई में हैं। अब खबर आ रही है कि इस बंगले को और बड़ा बनाया जा रहा है, जिसकी वजह से इसमें तोड़-फोड़ और रिनोवेशन का काम जोरों पर चल रहा है। 

27
धर्मेंद्र हाउस

देओल फैमिली का मशहूर घर, जिसे धर्मेंद्र हाउस कहा जाता है, मुंबई के पॉश इलाके जुहू में स्थित है। रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म नोब्रोकर की रिपोर्ट की मानें तो इस बड़े बंगले की कीमत करीब 60 करोड़ है। अब ये प्रॉपर्टी और बड़ी होने जा रही हैं। घर में एक नया फ्लोर बनाया जा रहा है।

37
सनी- बॉबी देओल ने लिया डिसीजन

विक्की ललवानी की मानें तो धर्मेंद्र के जुहू वाले बंगले में जल्द ही एक और फ्लोर बनेगा। हाल ही में बंगले के पोर्च में क्रेन भी देखी गई और छत पर जोर-शोर से मजदूर काम करते भी देखे गए। बताया जा रहा है कि सनी और बॉबी देओल मिलकर परिवार के इस घर में पूरा एक नया फ्लोर बनवा रहे हैं।

47
धर्मेंद्र के बंगले में क्यों बन रहा नया फ्लोर

इनसाइड द्वारा दी गई जानकारी की मानें तो परिवार के बच्चे बड़े हो रहे हैं। उन्हें अपने स्पेस की जरूरत हैं। सूत्रों की मानें तो रिनोवेशन काफी बड़ा होगा और इसे पूरा होने में कम से कम 4 से 5 महीने लग सकते हैं। बॉबी देओल की पत्नी तान्या पूरे इंटीरियर का काम देख रही है।

57
धर्मेंद्र की ज्वाइंट फैमिली

धर्मेंद्र की ज्वाइंट फैमिली रही है। यहां बॉबी देओल अपनी पत्नी तान्या देओल और बेटों आर्यमान देओल और धरम देओल के साथ रहते हैं। वहीं, सनी देओल भी इसी घर में पत्नी पूजा देओल और बेटे करण-राजवीर के साथ रहते हैं। इस घर में धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर, उनकी बहन और भतीजी भी रहती हैं।

67
लग्जीरियस है धर्मेंद्र का बंगला

धर्मेंद्र हाउस लग्जीरियस है, यहां मॉडर्न और ट्रेडिशनल डिजाइन दोनों देखने को मिलता है। Curly Tales को दिए इंटरव्यू में बॉबी देओल ने बताया था कि इस घर का इंटीरियर उनकी पत्नी तान्या देओल ने किया है। घर में इंडियन शोपिस, लकड़ी का नक्काशीदार फर्नीचर और परिवार की तस्वीरें लगी हैं।

77
कब हुआ था धर्मेंद्र का निधन

आपको बता दें कि धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ। उन्हें काफी समय से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उनका मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में लंबा इलाज भी चला, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए। उनका अंतिम संस्कार परिवारवालों ने आनन-फानन में किया था। बाद में 29 नंबर को प्रेयर मीट रखी थी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories