OTT पर हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते (19 जनवरी से 25 जनवरी 2026) भी दर्शकों को ढेर सारा नया कंटेस्टेंट देखने को मिलेगा। 9 फ़िल्में और 8 नई सीरीज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर आ रही हैं। यहां देखें इस हफ्ते की OTT रिलीज की पूरी लिस्ट...
विभु पुरी निर्देशित इस फिल्म में विजय वर्मा और फातिमा सना शेख का लीड रोल है। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी जैसे कलाकार भी हैं। यह फिल्म 28 नवम्बर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।
26
2 मार्क (कन्नड़ एक्शन थ्रिलर फिल्म)
OTT पर कब आ रही : 23 जनवरी 2026
किस OTT प्लेटफ्रॉम पर आ रही : जियो हॉटस्टार
25 दिसंबर 2025 को यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई थी। फिल्म में किच्चा सुदीप का लीड रोल है और उनके साथ शाइन टॉम चाको, नवीन चन्द्र, विक्रांत और योगी बाबू जैसे कलाकार भी दिखाई दिए हैं। फिल्म का निर्देशन विजय कार्तिकेय ने किया है।
फिल्म के डायरेक्टर मिलाप जावेरी हैं। रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी, एल्नाज़ नोरौजी, श्रेया शर्मा, रूही सिंह, अरशद वारसी, नरगिस फखरी और तुषार कपूर जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म 21 नवम्बर 2015 को रिलीज हुई थी।
46
4. तेरे इश्क में (हिंदी रोमांटिक ड्रामा फिल्म)
OTT पर कब आ रही : 23 जनवरी 2026
किस OTT प्लेटफ्रॉम पर आ रही : नेटफ्लिक्स
आनंद एल. राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म 28 नवम्बर 2025 को रिलीज हुई थी। फिल्म में धनुष, कृति सेनन लीड रोल में हैं। उनके साथ प्रकाश राज, प्रियांशु पैन्युली और तोता रॉय चौधरी जैसे कलाकारों ने भी काम किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।