बेडरूम में निरहुआ ने आम्रपाली दुबे के साथ किया लिपलॉक, फेवरेट जोड़ी के रोमांस को देखकर फैंस भी हुए खुश

दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे  की भोजपुरी फिल्म सिपाही का गाना कटोरे कटोरे (katore katore) यूट्यूब पर जमकर देखा जा रहा है। गाने की शुरुआत में ही निरहुआ अपनी को एक्ट्रेस को पकड़कर चूम लेते हैं। तकरीबन 20 सेंकंड का ये लिपलॉक करने के बाद तो आम्रपाली भी निरहुआ के रंग में रंग जाती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Amrapali Dubey- nirahua Romance Video : भोजपुरी फिल्मों की सबसे मशहूर जोड़ी  एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (amrapali dubey) और दिनेश लाल यादव (dinesh lal yadav ) उर्फ निरहुआ (nirahua) की है। दोनों की जोड़ी पर फिल्माए गए गाने सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किए जाते हैं। इस पेयर को देखते हुए लगता ही नहीं ये एक्टिंग कर रहे हैं। दोनों के रोमांटिक सीन एकदम रियल ही लगते हैं। 

लिपलॉक के बाद आया आम्रपाली को गुस्सा
दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे  की भोजपुरी फिल्म सिपाही का गाना कटोरे कटोरे (katore katore) यूट्यूब पर जमकर देखा जा रहा है। इस सांग में निरहुआ और आम्रपाली दुबे बेडरूम में रोमांटिक मूड में आ गए हैं। गाने की शुरुआत में ही निरहुआ अपनी कोएक्ट्रेस को पकड़कर चूम लेते हैं। तकरीबन 20 सेंकंड का ये लिपलॉक करने के बाद तो आम्रपाली भी निरहुआ के रंग में रंग जाती हैं। हालांकि वे झूठा गुस्सा दिखाते हुए उनसे अपनी शिकायत करती हैं। 

Latest Videos

 

>

निरहुआ ने पैर दबाकर मांगी माफी
इसके बाद निरहुआ उनके पैर दबाते हुए मान जाने की विनती करती हैं। इससे तो आम्रपाली बहुत खुश हो जाती हैं। दोनो बेड पर ही जमकर ठुमके लगाते है। इसमें एक्ट्रेस की मुस्कान बहुत कातिलाना दिखाई देती है। घाघरार चोली में आम्रपाली ने तो जैसे पूरी दर्शकों को चुंबक की तरह खींचा है। वहीं निरहुआ मैचिंग शेरवानी में जलवा बिखेर रहे हैं।  
खेसारी लाल यादव के साथ प्रियंका सिंह ने मिलाया स्वर
भोजपुरी फिल्म सिपाही के इस गाने में आवाजें खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) की हैं। इस गाने को प्रमोद सकुंतलम ने लिखा हैं । इसका संगीत ओम झा ने तैयार किया  है। इस गाने को  ने गाया है। सिपाई (Sipahi) फिल्म ये गाना फिल्म रिलीज होने के बाद से डिमांड में बना हुआ है। यूट्यूब पर इसके व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसे अब तक 1,560,579 views मिल चुके हैं। हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है।

गाना / फिल्म की स्टारकास्ट

Film फिल्म :- Sipahi
Song गाना :- Katore Katore
Singer गायक :-  Khesari Lal Yadav,Priyanka Singh
Lyrics बोल :- Pramod Sakuntalam
Music Director संगीत निर्देशक :- Om Jha
Company/ Label यूट्यूब चैनल:- Wave Music Bhojpur
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025