1900 Cr में बनी इस फिल्म ने भारत में रच डाला इतिहास, जानें कैसे बनी No. वन मूवी

Published : Jan 22, 2023, 08:14 AM IST
1900 crore budget film avatar the way of water creates history in India here is how KPJ

सार

डायरेक्टर जैम्स कैमरून की फिल्म अवतार द वे ऑफ वाटर ने इंडिया ने इतिहास रच दिया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाने वाली हॉलीवुड फिल्म बनी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. हॉलीवुड डायरेक्टर जैम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म अवतार द वे ऑफ वाटर (Avatar: The Way of Water) ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एक ऐसा इतिहास रचा है, जो अभी तक कोई हॉलीवुड फिल्म नहीं बना पाई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैमरून की फिल्म अब भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है। खबरों की मानें तो फिल्म ने भारत में एवेंजर्स : एंडगेम (Avengers: Endgame) की तुलना में ज्यादा कमाई की है। अवतार 2 ने अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 368.20 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। वहीं, एवेंजर्स एंडगेम ने भारत में 367 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। आपको बता दें कि अवतार को 1900 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है और यह फिल्म इंडियन ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइल्ड बॉक्स ऑफिस पर भी धमाका कर रही है।

अवतार 2 को लेकर ट्रेड एनालिस्ट का व्यू

जैम्स कैमरून के फिल्म ने एक बार फिर हिस्ट्री क्रिएट की है। 9 साल पहले आए फिल्म अवतार द वे ऑफ वाटर के पहले पार्ट ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस के डंका बजाया था। यह फिल्म आज भी ओवरसीज में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर है। वहीं, ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने फिल्म अवतार 2 के कलेक्शन को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- अवतार 2 ने हिस्ट्री क्रिएट की है। #AvengersEndgame के लाइफटाइम बिजनेस को पीछे छोड़ते हुए #India में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली #हॉलीवुड फिल्म बनकर सामने आई है। #Avatar2: 368.20 करोड़ रुपए #AvengersEndgame 367 करोड़ रुपए #India.उन्होंने अवतार 2 की सप्ताह के हिसाब से कमाई के आंकड़े भी शेयर किए हैं। पहला सप्ताह - 182.90 करोड़, दूसरे सप्ताह- 98.49 करोड़, तीसरे सप्ताह- 54.53 करोड़, चौथे सप्ताह - 21.53 करोड़, पांचवें सप्ताह- 9 .45 करोड़, छठा सप्ताह-1.30 करोड़ रुपए। कुल368.20 करोड़ रुपए, सभी भाषाओं में।

अवतार 2 ने पार किया 1 बिलियन का आंकड़ा

अमेरिका के मनोरंजन पोर्टल वैरायटी की एक रिपोर्ट के अनुसार अवतार: द वे ऑफ वॉटर ने 2022 के अंत तक ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1 बिलियन अमरीकी डालर का आंकड़ा पार कर लिया और यहां तक पहुंचने में फिल्म को सिर्फ 14 दिन लगे। 2022 में केवल दो अन्य फिल्में इसे पार कर पाई हैं जिनके नाम है टॉप गन: मेवरिक और जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन।बता दें कि जैम्स कैमरून की फिल्म दिसंबर 2022 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म पहली फिल्म अवतार की रिलीज के 9 साल बाद रिलीज की गई। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स अब फिल्म के अगले पार्ट यानी पार्ट 3 और 4 पर काम कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें…

FLOP हो रहे बॉलीवुड को छोड़ ऐश्वर्या राय बच्चन चली साउथ, जानें फिल्म-एक्टर-प्रोजेक्ट के बारे में सबकुछ

 

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल