2025 की 6 सबसे महंगी फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर रहीं डिजास्टर, लगाया 1100 करोड़+ का घाटा

Published : Dec 12, 2025, 08:30 AM IST

2025 में ऐसी कई फ़िल्में आईं, जिन्हें बनाने में मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया। इस उम्मीद में कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करेगी। लेकिन जब ये रिलीज हुईं तो उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। जानिए बड़े बजट की डिजास्टर फिल्मों के बारे में.…

PREV
16
गेम चेंजर

बजट : लगभग 450 करोड़ रुपए

भारत में कमाई : करीब 131.17 करोड़ रुपए

बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट : डिजास्टर

एस. शंकर ने इस तेलुग एक्शन थ्रिलर फिल्म का डायरेक्शन किया था, जबकि इसमें राम चरण, कियारा आडवाणी, अंजलि आर एस. जे. सूर्या जैसे कलाकार दिखाई दिए थे।

26
हरि हर वीरा मल्लू (Hari Hara Veera Mallu)

बजट : लगभग 250-300 करोड़ रुपए

भारत में कमाई : करीब 87.19 C करोड़ रुपए

बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट : डिजास्टर

इस हिस्टोरिकल एडवेंचर तेलुगु फिल्म में पवन कल्याण का लीड रोल है, जबकि उनके साथ बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, सत्यराज, नसर और ईश्वर राव जैसे कलाकार भी दिखाई दिए थे। फिल्म का डायरेक्शन ए.एम. ज्योति कृष्णा और कृष जगर्लामुदी ने किया था।

36
विदामुयारची (Vidaamuyarchi)

बजट : लगभग 225-350 करोड़ रुपए

भारत में कमाई : करीब 80.35 करोड़ रुपए

बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट : डिजास्टर

तमिल भाषा की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन मगीज़ तिरुमेनी ने किया था। फिल्म में अजीत का लीड रोल था, जबकि उनके साथ अर्जुन सर्जा, तृषा कृष्णन, रेजिना कैसेंद्रा और जीवा रवि जैसे कलाकार भी दिखाई दिए थे।

46
ठग लाइफ (Thug Life)

बजट : लगभग 200-300 करोड़ रुपए

भारत में कमाई : करीब 48 करोड़ रुपए

बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट : डिजास्टर

इस गैंगस्टर एक्शन ड्रामा तमिल फिल्म में कमल हासन का लीड रोल था। फिल्म में सिलंबरासन टीआर, तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अशोक सेल्वन और जोजू जॉर्ज जैसे कलाकार दिखाई दिए थे। मणि रत्नम ने इसका डायरेक्शन किया था।

56
सिकंदर (Sikandar)

बजट : लगभग 200 करोड़ रुपए

भारत में कमाई : करीब 110.1 करोड़ रुपए

बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट : डिजास्टर

सलमान खान इस फिल्म में लीड रोल में थे, जबकि उनके साथ रश्मिका मंदाना, सत्यराज और प्रतीक बब्बर जैसे कलाकार भी दिखाई दिए थे। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन ए. आर. मुर्गदास ने किया था।

66
कन्नप्पा (Kannappa)

बजट : लगभग 200 करोड़ रुपए

भारत में कमाई : करीब 33.01 करोड़ रुपए

बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट : डिजास्टर

मुकेश कुमार सिंह ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया था। यह तेलुगु एपिक डिवोशनल फिल्म है, जिसमें विष्णु मांचू का लीड रोल था। अक्षय कुमार, प्रभास, मोहनलाल, काजल अग्रवाल, मधु, आर. शरतकुमार, प्रिटी मधुसूदन जैसे कलाकार भी इसमें दिखाई दिए थे।

अगर सभी 6 फिल्मों का साझा बजट देखें तो यह 1324 करोड़ से लेकर 1600 करोड़ रुपए तक होता है। सभी फ़िल्में मिलकर करीब 489.82 करोड़ रुपए का कलेक्शन ही कर पाईं। इस हिसाब देखें तो इन 6 फिल्मों ने मेकर्स को तकरीबन 834.18 करोड़ रुपए से 1110.18 करोड़ रुपए का घाटा लगाया है। 

Read more Photos on

Recommended Stories