बजट : लगभग 200 करोड़ रुपए
भारत में कमाई : करीब 33.01 करोड़ रुपए
बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट : डिजास्टर
मुकेश कुमार सिंह ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया था। यह तेलुगु एपिक डिवोशनल फिल्म है, जिसमें विष्णु मांचू का लीड रोल था। अक्षय कुमार, प्रभास, मोहनलाल, काजल अग्रवाल, मधु, आर. शरतकुमार, प्रिटी मधुसूदन जैसे कलाकार भी इसमें दिखाई दिए थे।
अगर सभी 6 फिल्मों का साझा बजट देखें तो यह 1324 करोड़ से लेकर 1600 करोड़ रुपए तक होता है। सभी फ़िल्में मिलकर करीब 489.82 करोड़ रुपए का कलेक्शन ही कर पाईं। इस हिसाब देखें तो इन 6 फिल्मों ने मेकर्स को तकरीबन 834.18 करोड़ रुपए से 1110.18 करोड़ रुपए का घाटा लगाया है।